भिवानी।भारत माता अभिनंदन दिवस के उपलक्ष्य में एक से ग्यारह सितंबर तक देश में बड़े ही धूमधाम से भारत माता अभिनंदन उत्सव मनाया जाएगा।
भारत माता अभिनंदन संगठन के केंद्रीय कार्यालय, गोशाला मार्केट के पास भिवानी हरियाणा में आज एक मीटिंग का आयोजन कर यह निर्णय लिया गया। संगठन के राष्ट्रीय एवं संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास राजधानी कॉपी वाले ने बताया कि पूरे देश में कवियों, साहित्यकारों,विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा भारत माता अभिनंदन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।सर्वविदित है 11 सितंबर 1893 को स्वामी विवेकानंद जी ने पूरे विश्व के सम्मुख भारत देश की सभ्यता और संस्कृति को प्रस्तुत किया था तथा विश्व के लोगों ने भारत देश की, भारत माता की जय जयकार की थी,इसलिए वर्ष 2018 से 11 सितंबर का दिन देश में भारत माता अभिनंदन दिवस के नाम से जाना जाता है तथा भारत माता एवं अपनी मां का अभिनंदन करने का देश में यह विशिष्ट दिन है ।पूरे देश में एक सितंबर को भारत माता का गुणगान, दो सितंबर को स्वामी विवेकानंद एवं शिकागो सम्मेलन, तीन सितंबर को चंद्रयान-3 गुणगान,चार सितंबर को एक शाम शहीदों के नाम,पांच सितंबर को गुरुजनों का गुणगान, छ सितंबर को मेरी माता भारत माता, सात सितंबर को खेत खलियान, आठ सितंबर को हिंदुस्तान की माताएं, महिलाएं महान, नो सितंबर को हर मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे ,भारत माता के जयकारे , दस सितंबर को हिंदुस्तान जगाने आए हैं इन विषयों के अंतर्गत ऑफ लाइन ऑन लाइन कार्यक्रम देशभर में आयोजित किए जाएंगे, इलेक्टॉनिक वा प्रिंट मीडिया में भी समाचार प्रकाशित किया जाएंगे तथा 11 सितंबर को देश में जगह जगह भारत माता अभिनंदन दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा । 11 सितंबर के दिन देश में जगह-जगह भारत माता अभिनंदन दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय ,अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन, ऑफलाइन कवि सम्मेलन, देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम,माताओं के सम्मान में कार्यक्रम, भारत माता अभिनंदन प्रोग्राम ,मेहंदी प्रतियोगिताएं रंगोली प्रतियोगिताएं डांडिया डांस, भारत माता मेला, भारत माता रंग भरो चित्रकला प्रतियोगिताएं , भारत माता की रथ यात्रा , तिरंगा यात्रा अर्थात विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम बड़े ही उत्साहपूर्वक बनाए जाएंगे। राष्ट्रीय महासचिव मंजू मित्तल ने बताया कि कुछ प्रदेशों में भारत माता अभिनंदन दिवस के विषय पर पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा।भिवानी के कार्यक्रमों की सफलताओं के लिए अभी तक देश की राष्ट्रपति महोदय महामहिम श्री मति द्रौपदी मुर्मू जी तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।भारत माता अभिनंदन संगठन सबका हार्दिक आभार प्रकट करता है। पिछले वर्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी खट्टर और मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई छगन भाई पटेल जी एवम काफी सामाजिक संस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित की थी । भिवानी नगर व्यापार मंडल प्रधान भानु प्रकाश ने बताया कि
देशवासियों को उम्मीद है अब देश के एक और सर्वाधिक लोकप्रिय त्योहार में से एक, भारत माता अभिनंदन दिवस के दिन भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देश के सभी गणमान्य लोग देशवासियों को बधाई देंगे।
मीटिंग में नगर व्यापार मंडल प्रधान भानु प्रकाश, शिव कुमार चित्रकार ,दिनेश दाधीच ,नरेश शर्मा ,राकेश कौशिक बी के अंजिली हलवासिया, बी के राम निवास ,अनिल पोपली, मोनू शर्मा , संदीप कायला,कार्तिक चावला इत्यादि भी मौजूद रहे।
संगठन की राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती ऋतु गर्ग द्वारा भी हर वर्ष सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में इस दिवस को बहुत उत्साह के साथ जाता रहा है।
और संगठन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा भी विभिन्न राज्यों में अनेक छोटी बड़ी सभी संस्थाओं द्वारा इस दिवस को बहुत ही उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।
Add Comment