DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

भारत में लोन वुल्फ अटैक करवाने वाला था पाकिस्तान:NIA की FIR में खुलासा, हैदराबाद के आतंकियों को लश्कर ने भेजे थे 2 हैंड ग्रेनेड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*भारत में लोन वुल्फ अटैक करवाने वाला था पाकिस्तान:NIA की FIR में खुलासा, हैदराबाद के आतंकियों को लश्कर ने भेजे थे 2 हैंड ग्रेनेड*
NIA ने पिछले साल अक्टूबर में हैदराबाद से 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया था, जिनके खिलाफ 25 जनवरी को FIR की गई। NIA की इस FIR में खुलासा हुआ है कि अब्दुल जाहिद लश्कर और ISI से जुड़ा था। अब्दुल ने पाकिस्तानी आकाओं के कहने पर माज और समीउद्दीन समेत कई युवाओं की भर्ती की थी। जिनका इस्तेमाल वह आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए करता था।
जांच एजेंसी ने FIR में हैदराबाद में आतंकवादी हमलों की साजिश करने के लिए गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार मोहम्मद ज़ाहिद, माज हसन फारूक और समीउद्दीन को नामजद किया है।

*पहले जानिए क्या है लोन वुल्फ अटैक*
पाकिस्तान, भारत में लोन वुल्फ अटैक को अंजाम देने वाला था। किसी अकेले इंसान का खतरनाक तरीके से सेलेब्रिटी या नेताओं पर किया जाने वाला हमला ‘लोन वुल्फ अटैक’ कहलाता है। इन हमलावरों के साथ कोई और शामिल नहीं होता, लेकिन ये लोग भीड़ या रैली में जाकर हमला करके बड़ी तादाद में लोगों की जान ले सकते हैं।

*2 हैंड ग्रेनेड, 4 लाख कैश और दो मोबाइल भी मिले*
FIR में यह भी बताया गया है कि आतंकी जाहिद के घर से जांच एजेंसी को 2 हैंड ग्रेनेड, 4 लाख रुपए कैश और दो मोबाइल फोन भी मिले थे। जाहिद आतंकी हमले करने के लिए लोगों की भर्ती भी कर रहा था। उसका रैली या सार्वजनिक जगहों पर हमले का प्लान तैयार था।

*कई आतंकी साजिश को अंजाम दे चुका है अब्दुल जाहेद*
पुलिस ने बताया कि अब्दुल जाहेद ने हैदराबाद में हुए कई आतंकी साजिश को अंजाम दिया। उसने 2002 में दिलसुखनगर के साईंबाबा मंदिर, 2004 में सिकंदराबाद में मौजूद गणेश मंदिर और 2005 में बेगमपेट स्थित सिटी पुलिस कमिश्नर के टास्क फोर्स के ऑफिस पर आत्मघाती हमला किया था।
पुलिस ने जब जाहेद को अरेस्ट किया था, तब उसे 6 आतंकियों के होने की खबर मिली थी, लेकिन तीन आतंकी फरार हो गए थे। उनकी तलाश जारी है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!