बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े महाविद्यालय, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर में आज से तीन दिवसयी अन्तर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम का आगाज प्रताप सभागार में प्रातः 11.00 बजे से होगा। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुपलति प्रो. विनोद कुमार सिंह गेस्ट आफ आनर एवं कीनोट स्पीकर रायल सोसाईटी आॅफ कैमिस्ट्री के एशिया सचिव प्रो. आर. के. शर्मा, विशिष्ट अतिथि लद्ाख विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस.के. मेहता एवं हंगरी के प्रो. जार्ज कुश्नोविच एवं पैटर्न डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य व चेयरपर्सन सह निदेशक काॅलेज शिक्षा डाॅ. राकेश हर्ष व रसायनशास्त्र के डाॅ. सुषमा जैन व डाॅ. एच.एस. भंडारी होगें।
सह समन्वयक डाॅ. एस.एन. जाटोलिया के अनुसार इग्लैण्ड से डाॅ. कृष्णा, अमेरिका से डाॅ. क्रिस्टीना, अतर्जीटिया के डाॅ. सहित कश्मीर, कोचीन, आसाम, तमिलनाडू, महाराष्ट्र, पांडीचेरी, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, उत्तर प्रदेश देश के अन्य प्रान्तों से वैज्ञानिक पधारना शुरू हो चुके है। निवास कमेटी संयोजक के अनुसार डाॅ. राजाराम डेलीगेट्स को विभिन्न गेस्ट हाउस एवं होटलों में रूकवाया जा रहा है। तकनीकी सत्र संयोजक डाॅ. एस.के. वर्मा के अनुसार तीन दिनों में कुल 9 तकनीकी सत्रों में आमंत्रित व्याख्यानों के अतिरिक्त 23 दिसम्बर को पोस्टर सत्र आयेाजित होगा एवं 24 दिसम्बर को विडियों फिल्मों के साथ ई-पोस्टर सत्र होगा। इसके अतिरिक्त विख्यात इंस्ट्रमेन्ट कम्पनी पर्किेन एल्मर, वर्चुअल रिएलिटी कम्पनी आइआराएक्स एवं जीसीआरसी द्वारा विभिन्न उपकरणों को कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी जायेगी। प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये है।
Add Comment