बीकानेर। मंगलवार रात 10.15 बजे होटल एम आर के सामने भेरूजी मंदिर के पीछे ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति का हाथ कट गया । युवक की पहचान मो मुन्नू भाई जुमन पिताजी इकरामू दिनमाता सारदा खातून निवासी हुसैनी मस्जिद के पीछे हुई है।
सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ शोएब भाई असहाय सेवा संस्थान के मो जुनैद ख़ान ताहिर हुसैन ,अब्दुल सत्तार रमजान अली राजकुमार खडगावत समशुदीन आदि मौके पर पहुँचे। और थाना कोटगेट के अधिकारियों की निगरानी में रहगीरो की मदद से इसको एंबुलेंस में डाल के समय रहते तुरंत पी बी एम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा जहा डॉ द्वारा उसका इलाज जारी है।ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई
मो जुनैद ख़ान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, राजकुमार खड़गावत आदि भी मौके पर उपस्थित रहे।
Add Comment