बीकानेर। मदर्स LS कर्मा फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन जयपुर रोड विस्टा में करवाया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य “save environment save culture” रहा जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ शारदा चौधरी विशिष्ट अतिथि संध्या चौधरी,श्रीमती सिवरी की उपस्थिति रही कार्यक्रम की कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती लक्ष्मी देवी मंडा द्वारा की गई है इस मौक़े पर फ़ाउंडेशन की टीम मेंबर डॉक्टर रितु थोरी नीलम बेनीवाल सोमन चौधरी ज्योति चौधरी शकुंतला चौधरी सपना चौधरी डॉक्टर सुनीता मंडा डॉक्टर प्रीति चौधरी डॉक्टर उर्मिला चौधरी आदि मौजूद रही
अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रम को विधिवत रूप से तिलक निकालकर शुरुआत की गई।डॉ सुमन चौधरी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
डॉ सुमन चौधरी ने कहा कहते हैं ईश्वर ने महिलाओं को बड़ी फुर्सत से बनाया है परंतु विडंबना तो देखिए उनकी किस्मत में फुर्सत लिखना भूल गया। कि इस दौरान सभी अतिथियों को फ़ाउंडेशन मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण वsave एनवायरमेंट(recycling & re-use of cloth and paper) के बारे में बताया गया था और उन्होंने बताया कि पिछले दो सालों में 40,000 कपड़े के बैग 50,000 अख़बार के लिफ़ाफ़े विभिन्न ज़िलों में फ़ाउंडेशन की टीम के द्वारा समय समय पर वितरित किये गये है।कार्यक्रम में रैंप वॉक ,डांस, विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया गया
सभी ने उत्साह पूर्वक नृत्य किया
कार्यक्रम का संचालन ज्योति चौधरी (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डूंगर कॉलेज) ने किया उन्होंनेबताया ऐसे संस्कृतिक कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि समाजिक समरसता बनी रहे
इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं ।सभी ने रैम्प वॉक करते हुए हैं अपना परिचय दिया।मदर्स LS कर्मा फाउंडेशन द्वारा पिछले दो सालों में किये गये कार्यों को बताया गया।महिलाओं ने सावन महोत्सव में जमकर धूम मचाई। कार्यक्रम में सावन क्वीन का ख़िताब श्रीमती निकिता डूडी ने जीता, श्रीमती सुशीला भादू रनर अप रहीं । सोला शृंगार में विनीता चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, बलून वह अल्फाबेट गेम में अंजू चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और म्यूज़िकल चेयर में डॉ. प्रीति चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इस दौरान विभिन्न प्रकार के पुरस्कारों से महिलाओं को सुशोभित किया गया।कार्यक्रम की थीम के अनुसार पुरस्कृत प्रतिभागियों को पौधे पुरस्कार स्वरूप भेंट किये।
Add Comment