मध्यप्रदेश में बांसवाड़ा के समाजसेवी की कार का एक्सीडेंट:हादसे में दंपती समेत 3 की मौत; हरिद्वार से कथा सुन लौट रहे थे
हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त कार।
मध्यप्रदेश के मंदसौर में सोमवार सुबह स्पीड में एक कार खड़े ट्रॉले में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुरुष ने मंदसौर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा बबेलारी गांव (मंदसौर) के पास 8 लेन एक्सप्रेसवे पर हुआ।
बताया जा रहा है कि सुबह घना कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी। ऐसे में सड़क के बीच खड़ा ट्रॉला कार ड्राइवर को नहीं दिखा। और कार पीछे से ट्रॉले में घुस गई। ट्रॉले में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे।
माना जा रहा है कि हादसा कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी के कारण हुआ। ट्रॉला सड़क पर खड़ा था, पीछे से कार घुस गई।
बांसवाड़ा निवासी समाजसेवी दंपती की मौत
हादसे में बांसवाड़ा निवासी समाजसेवी व शिक्षक गोपेश उपाध्याय (57), उनकी पत्नी रुचि उपाध्याय (55) और गोपेश के साले की पत्नी दीपिका त्रिवेदी (42) की मौत हो गई। कार में ड्राइवर समेत कुल 6 लोग थे। घायलों में भाविनी उपाध्याय (25), नित्या त्रिवेदी (17) और कार चालक रियाज गंभीर घायल हैं। उन्हें एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज रतलाम (मप्र) रेफर किया गया। वहां से इंदौर रेफर किया गया है। इनमें कार चालक रियाज और नित्या की हालत गंभीर है।
बांसवाड़ा निवासी दंपती गोपेश उपाध्याय और रुचि उपाध्याय की हादसे में मौत हो गई ।
मंदसौर पुलिस के मुताबिक- ट्रेलर (RJ33 GA4026) के टायर पंक्चर हो गए थे। ट्रेलर सीमेंट से लोडेड था, ऐसे में ड्राइवर उसे सड़क के बीच में ही छोड़कर चला गया। कार (RJ03 UA4681) चला रहे रियाज को संभवत: कोहरे के कारण ट्रक नहीं दिखा।
बांसवाड़ा निवासी गोपेश उपाध्याय के साले की पत्नी दीपिका की भी हादसे में मौत हो गई।
हरिद्वार में कथा सुनने के लिए गए थे
बांसवाड़ा से गोपेश उपाध्याय परिवार के साथ हरिद्वार में महामण्डलेश्वर स्वामी ईश्वरानन्द गिरी महाराज (उत्तम स्वामी) की कथा में शामिल होने 3 दिन पहले गए थे। हरिद्वार से बांसवाड़ा लौटते वक्त यह हादसा हो गया। गोपेश उपाध्याय शिक्षक और समाजसेवी थे। उनकी पत्नी रुचि गृहिणी थीं और पिछले कई साल से बीमार चल रहीं थीं। दीपिका त्रिवेदी भी शिक्षिका थीं।
बांसवाड़ा में शाम 5 बजे घर के पास जुटे लोग व रिश्तेदार। शव दोपहर में मंदसौर से बांसवाड़ा के लिए रवाना किए गए। एक साथ एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से इलाके में शोक की लहर है।
Add Comment