बीकानेर। धर्मनगरी और छोटीकाशी के उपनाम से संबोधित बीकानेर की नगरी में विगत कई वर्षों से कार्यरत रक्तसेवी संस्था मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन द्वारा 27 अगस्त, रविवार को देवाधिदेव महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक एवं महाप्रसादी का आयोजन शाम 06 बजे से अनवरत, रत्ताणी व्यास पंचायती भवन, धर्मनगर द्वार के बाहर रखा गया हैं। यह कार्यक्रम शिवबाड़ी शिवमठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज और श्री राम झरोखा कैलाश धाम, सुजानदेसर के महंत महात्यागी श्री सरजूदास जी महाराज के पावन सान्निध्य में होगा।
मरुधरा के सेवादार विक्रम इछपुल्याणी ने बताया कि इस अभिषेक और महाप्रसाद में संत समाज, मरुधरा के नियमित रक्तदाता, रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले परिवार, पीबीएम ब्लड बैंक, बीकानेर के प्रमुख डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी, शहर की प्रमुख समाजसेवी एवं रक्तसेवी संस्थाएं और राजनेता, प्रेसकर्मी आदि शामिल होंगे।
पोस्टर विमोचन के दौर में शनिवार को नयाशहर थाने की थानाधिकारी मोनिका बिश्नोई, बीजेपी नेता डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत, कांग्रेस नेता राजकुमार किराडू, यशपाल गहलोत, महेन्द्र जी कल्ला और बीकानेर सेवा योजना के राजकुमार व्यास आदि द्वारा भी संपन्न हुआ।
Add Comment