महाकुंभ मेला-2025 के चलते परिचालनिक कारणों से निम्न रेलसेवाए रद्द रहेगी
साथ ही बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा रहेगी मार्ग परिवर्तित
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-
रद्द रेलसंवाए ( प्रारम्भिक स्टेशन से )
1.गाडी संख्या 12307, हावडा-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 22.02.25 व 23.02.25 को रद्द रहेगी।
2.गाडी संख्या 12308, जोधपुर- हावडा रेलसेवा दिनांक 20.02.25 व 21.02.25 को रद्द रहेगी।
3.गाडी संख्या 22307, हावडा-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 21.02.25 को रद्द रहेगी।
4.गाडी संख्या 22308, बीकानेर – हावडा रेलसेवा दिनांक 19.02.25 को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 19.02.25 को बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा होकर संचालित होगी।
Add Comment