बीकानेर। एमजीएसयू के कुलपति ने परीक्षा 2022 के आयोजन का कार्यक्रम घोषित किया, जिसके तहत विश्वविद्यालय की स्नातक कला, विज्ञान एवं वाणिज्य की परीक्षाएं दिनांक 19 मई, 2022 से तथा स्नातकोत्तर की परीक्षाएं जून, 2022 के प्रथम सप्ताह से आरम्भ होगी। साथ ही शिक्षक-प्रशिक्षण एवं विधि पाठ्यक्रमों के अतिरिक्त स्नातक स्तर की प्रायोगिक परीक्षा 16 अप्रेल से 15 मई, 2022 एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रायोगिक परीक्षाएं 01 मई से 25 मई, 2022 की अवधि में करवाई जाएगी। मुख्य परीक्षा की समय सारिणी आगामी सप्ताह में जारी कर दी जाएगी।
विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम आयोजन के अनुसार परीक्षा तीन पारियों में आयोजित होगी जिसके अनुसार प्रथम पारी प्रातः 09ः00 बजे से 10ः30 बजे तक, द्वितीय पारी मध्याह्न 12ः00 बजे से 01ः30 बजे तक एवं तृतीय पारी दोपहर 03ः00 बजे से 04ः30 बजे तक आयोजित होगी। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक पारी में केवल एक ही प्रश्न पत्र करवाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया।

Add Comment