GENERAL NEWS

महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का बीकानेर संभागीय अधिवेशन संपन्न,वीरा केंद्र को दिलाई गई शपथ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


हनुमानगढ़। महावीर इंटरनेशनल एपेक्स का बीकानेर संभाग का संभागीय अधिवेशन रविवार 25 मई को जंक्शन स्थित नव निर्मित महावीर इंटरनेशनल भवन में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संभागीय अध्यक्ष वीर संजय बैद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति सुमित रणवां, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन सीए, उपाध्यक्ष रीजन 5 अनिल बांठिया,रीजन 5 के सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़, संभागीय सचिव रेणु गुजरानी, प्रो. सुमन चावला समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जल सेवा कार्य के उद्घाटन के द्वारा की गई उसके पश्चात नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्मित महावीर इंटरनेशनल भवन का भव्य लोकार्पण अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने भगवान महावीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की।कार्यक्रम में सबसे पहले महावीर इन्टरनेशनल हनुमानगढ़ के सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन गोयल, राजेन्द्र बैद, डॉ. पारस जैन, कमल सिंह जैन, हरीश दफ्तरी ने अतिथियों का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था की वीरा विंग की नई कार्यकारिणी को अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन द्वारा शपथ दिलाई गई।
महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की भी स्थापना की जाएगी।
विधायक गणेशराज बंसल व पूर्व सभापति सुमित रणवां ने महावीर इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा करते हुए इन्हें समाज के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
नवनियुक्त वीरा विंग अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में विशेष कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।
संभागीय सचिव वीर रेनू गुजरानी ने संभाग के दो वर्ष के कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात संभाग के सभी अध्यक्षों द्वारा अपनी द्विवार्षिक रिपोर्ट का वाचन किया गया। वीर अनिल जैन ने अपने उद्बोधन से कहां कि महावीर इंटरनेशनल पहले वाली संस्था नहीं रही है। इसके सेवा कार्यों में बदलाव हो रहा है और हमें भी इसी अनुरूप अपने आप को बदलना होगा। उन्होंने वीर केंद्र हनुमानगढ़ को स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए अपेक्स की ओर से सिलाई मशीन देने की घोषणा की।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में संभागीय अध्यक्ष वीर संजय बैद ने गत दो वर्षों में विभिन्न केंद्रों द्वारा किए गए सेवा कार्यों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जिसमें बीकानेर केंद्र को सर्वश्रेष्ठ केंद्र, वीर टोडरमल चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष , संतोष बांठिया को सर्वश्रेष्ठ सचिव , बीकाणा वीरा केंद्र से सचिव मनीषा डागा को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टिंग का अवार्ड एवं साथ ही पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, पोषण आहार एवं जल सेवा के लिए अनुपम कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया।
पर्यावरण, जल संरक्षण, नेत्र चिकित्सा, रक्तदान, वृद्ध आश्रम सेवा, हाइजेनिक बेबी किट, गरिमा प्रोजेक्ट, महिला स्वाबलंबन , पौधरोपण आदि विभिन्न क्षेत्रों में केंद्रों व सदस्यों को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अधिवेशन में गवर्निंग काउंसिल सदस्य डॉक्टर एमपी तिवारी, वीर संतोष बांठिया ,ट्रस्टी वीरा चारु नाहटा, कॉ डायरेक्टेर डॉ आशु मलिक, डिप्टी डायरेक्टर वीरा नीतू बैद बीकाणा वीरा केंद्र की अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा सहित बीकानेर संभाग के विभिन्न केंद्रों के लगभग 125 वीर और वीरा उपस्थित रहे। राष्ट्रगान एवं भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!