बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा 2023प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी प्रोजेक्ट के तहत 7 महिलाओं को प्रेगनेंसी पोषाहार किट वितरण किये गये।जिसमें 2 महिलाओं को पोस्ट प्रेगनेंसी किट प्रदान किए गए।जिन महिलाओं के हिमोग्लोबिन कम था उन्हें उसे बढ़ाने के लिए उचित जानकारी डॉ आशु मलिक के द्वारा दी गई।महिलाओं को हम दो हमारे दो कि महत्वत्ता भी समझाई गई। मेरा सुमन जी बोथरा के द्वारा प्रेग्नेंट महिलाओं की रिपोर्टों की जांच की गई एवं उसमें जो कमियां है उसे दूर करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेने की लिए कहा।इस एक्टिविटी में केंद्र की काफी वीरा बहनों ने हिस्सा लिया जिसमें अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा , सचिव वीरा मनीषा डागा , को डायरेक्टर नंदिनी छल्लानी एवं को डायरेक्टर डॉक्टर आशु मलिक,वीरा हीरामणि नौलखा ,वीरा मंजू नौलक्खा ,वीरा सुनीता बाफना ,वीरा सुमन बोथरा ,वीरा उर्मिला बोथरा एवं वीरा संतोष नाहटा उपस्थिति रहे।
वहीं गंगा शहर स्थित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में पिडीलाइट के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल स्वावलंबन प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसकी डेमो क्लास के द्वारा शुरुआत की गई।प्रशिक्षिका नेहा सिंघल ने टाई एंड डाई का हुनर बालिकाओं को सिखाया तथा उसमें रखने वाली सावधानियों से अवगत करवाया लाभान्वित बालिकाओं ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसके साथ ही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण लेने आईं महिलाओं व बच्चियों को सेनेटरी पैड बांटे।
बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो का संदेश दिया गया। केंद्र की ओर से संदेश देते हुए उन्हें पर्सनल हाइजीन के बारे में डॉक्टर आशु मलिक के द्वारा जानकारी दी गई ओर इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया ।
इस एक्टिविटी में अध्यक्ष श्रुति बोथरा ,सचिव मनीषा डागा , वीरा हीरामणि नौलखा , वीरा मंजू नौलखा , वीरा प्रियंका नाहटा, वीरा आशु मलिक ,वीरा नंदिनी छल्लानी ,वीरा सुमन बोथरा ,वीरा सुनीता बाफना ,वीरा उर्मिला बोथरा, वीरा राखी चौरड़िया उपस्थित रहे।
Add Comment