NATIONAL NEWS

महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा विश्व स्तनपान दिवस पर जागरूकता एवम प्रोत्साहित सप्ताह का आयोजन ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान ( बीकानेर ) : महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र के द्वारा विश्व स्तनपान जागरूकता सप्ताह के तहत आज गंगा शहर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं को स्तनपान के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
इस हेतु कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए सचिव ने
महिलाओं को बताया की
नवजात शिशु व माताओं दोनों के उतम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है की जन्म पश्चात छह माह तक प्रत्येक नवजात शिशु स्तनपान करे । वीरा सरिता सेठिया ने बताया कि समाज में
अनेको भ्रांतियों के चलते अभी भी माँ का प्रथम गाढा दूध अशुद्ध माना जाता है जबकि वैज्ञानिक रूप से इसमें अनेको एंटीबोडिज उपस्थित होते है जो नवजात शिशु को अनेको संक्रमणों से बचाव करते है।
अनेको जगहों पर अभी भी माँ के दूध के स्थान पर घुट्टी पिलाने का रिवाज है,जो स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।
संस्था सचिव मनीषा डागा ने बताया कि 6 माह के बाद शिशुओं को किस प्रकार का आहार दिया जाना चाहिए। उन्होंने
जागरूकता कार्यक्रम में क्विज़ आयोजित कर सही जानकारी देने वाली स्तनपान करवाने वाली माता को एपेक्स ऑफिस द्वारा प्रदान किया गए 10 पोषण किट उपहार स्वरूप दिए गए। जिसमें बादाम, किशमिश, सिंघाड़ा,मखाना बिस्कुट,काली मिर्च,गट , दलिया आदि शक्तिवर्धक सामान थे।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी संयोजक
श्यामा जी एवं सीमा मारू तथा नर्सिंगकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में वीरा चारु नाहटा
वीरा सरिता बोथरा, वीरा मंजू बोथरा, वीरा जया सेठिया,वीरा मनीषा आंचलिया उपस्थित रहे और कार्यक्रम संचालन में सहभागिता दी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!