बीकानेर |1 मार्च महावीर इंटरनेशनल, बीकानेर की ओर से शनिवार प्रातः 9 बजे से घड़सीसर रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर परिसर में आयोजित शिविर में स्कूली बच्चों की नेत्र जांच की गई । इस दौरान करीब 550 बच्चों की आंखों की जांच की गई । डॉ. अनन्त शर्मा और उनके सहयोगियों ने बच्चों के नेत्रों की जांच की गई। जांच में लगभग 35 बच्चों की आँखें कमजोर पाई गई। इनकी नए सिरे से जांच कर चश्मे वितरित किए जाएंगे।
नेत्र जांच का यह आयोजन में रोटरी क्लब मरुधरा और आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष मेघराज जी बोथरा, विद्यालय प्राचार्य नवल किशोर शर्मा, रोटरी मरुधरा के अध्यक्ष शकील अहमद, सचिव अनिल भंडारी, आशीष कोठारी, महावीर इंटरनेशनल बीकानेर के अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा, सचिव संतोष बांठिया, धर्म चंद सेठिया, कोनिक सेठिया, सुमति लाल बांठिया,वीर प्रवीण कुमार मित्तल, वीर डॉ जे एस महेता, वीर सुरेश गुप्ता सहयोगी संस्थाओं के माननीय सदस्य व विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।
Add Comment