NATIONAL NEWS

महिलाओं ने जाना जल का महत्व : महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत जल बचाओ संवाद कार्यक्रम आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। महिलाओं ने जाना जल का महत्व, जल है तो जीवन है,जल है तो कल है: इसी विषय पर महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत जल बचाओ संवाद कार्यक्रम रखा गया। केंद्र निर्देशिका रेशमा ने उपस्थित कार्यक्रम में महिलाओं बच्चों व युवतियों को जल शक्ति का सही उपयोग समझाया और कहा कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि धीरे-धीरे पीने के पानी का जलस्तर लगभग खत्म होने के कगार परआ पहुंचा है ऐसी स्थिति में जल का सही उपयोग कैसे करें और साथ ही बताया कि जल को व्यर्थ बहने से रोकने के लिए हम किस तरह से प्रयास करें क्योंकि आज भारत में जल संकट गहराता जा रहा है इसीलिए खारे पानी को पीने योग्य बनाने के लिए भी भारत में कहीं-कहीं सतत प्रयास किए जा रहे हैं हमें पर्यावरण को बढ़ावा देना है तथा जल संरक्षण पर भी हम सभी को ध्यान देना होगा और साथ ही यह भी जरूरी है कि हम ध्यान रखें कि नदियों में नालों का गंदा पानी ना जाए नदियों को साफ सुथरा रखना भी हमारी ही जिम्मेदारी है क्योंकि नदियोंका मीठा जल पीने योग्य बरसों से हम प्रयोग में लाते रहे हैं इसी संदर्भ में उपस्थित महिलाओं में शहनाज वर्षा गहलोत रंजीता ममता पवार साइना सिसोदिया आदि ने अपने-अपने विचार रखे और साथ ही केंद्र निर्देशिका रेशमा वर्मा सहित सभी ने मिलकर शपथ ग्रहण की कि जल को बचाने के लिए स्वच्छ और संरक्षित रखने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे और जन-जन तक जल बचाओ जीवन बचाओ का संदेश देंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!