बीकानेर, . महिला उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए व ‘रमणीय प्रदर्शनी जोधपुर (Jodhpur) ’ की अपार सफलता के बाद अब प्रदर्शनी ‘रमणीय बीकानेर’ 8 व 9 अक्टूबर को कपिलधारा में आयोजित की जाएगी.आयोजन से जुड़ी तेजस्विनी शेखावत व भूमिका राणावत ने संयुक्त रुप से वसुंधरा सिंह व कपिल कुमारी की मौजूदगी में प्रेस-कांफ्रेंस में बताया कि वोकल फोर लोकल की थीम पर स्थानीय महिलाओं के स्टार्टअप और सेल्फ एम्पलॉयमेंट को बढ़ावा देने के लिए ‘रमणीय बीकानेर’ का आयोजन किया जा रहा है.
एग्जीबिशन का उद्देश्य फोर वूमेन बाय वुमन की थीम पर ज्यादा से ज्यादा महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना है. प्रदर्शनी में रियायती दर पर महिलाओं को स्टॉल उपलब्ध करायी जाएगी. आर्मी वूमन वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) को नि:शुल्क स्टॉल उपलब्ध करायी जाएगी. तेजस्विनी व भूमिका के अनुसार हम बीकानेर (Bikaner)के लोकल ब्रांड को एक प्लेटफॉर्म देने के साथ-साथ महिला उद्यमिता को अच्छा नेटवर्क देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि शहर में महिलाओं के टेलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन उन्हें उचित प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता इसलिए जरिए ‘रमणीय बीकानेर’ यही देने का प्रयास करेंगे. इस प्रदर्शनी में फूड स्टॉल्स, लाइफ स्टाईल, एंटरटेनमेंट के साथ-साथ मोटिवेशन भी मिलेगा. इस प्रदर्शनी में 41 स्टॉल लगायी जाएंगी.
Add Comment