मां करणी बीएसटीसी कॉलेज नाल में रोटरी आध्या बीकानेर द्वारा डाइटिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा बालिकाओं के लिए संवाद परिचर्चा आयोजित
बीकानेर।मां करणी बीएसटीसी कॉलेज नाल बीकानेर में स्काउट गाइड शिविर के अंतर्गत रोटरी आद्या बीकानेर द्वारा डाइटिशियन अर्पिता भट्टर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू जोशी शर्मा का संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रोटरी आद्या द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डाइटिशियन डॉक्टर अर्पित भट्टर ने बालिकाओं को शरीर को स्वस्थ रखने तथा संतुलित भोजन के संदर्भ में व्याख्यान दिया। उन्होंने बालिकाओं से बातचीत करते हुए न केवल अच्छी दिनचर्या एवं भोजन की विशेषताओं को चिन्हित किया बल्कि इस संदर्भ में छात्राओं के सवालों के जवाब भी दिए।
संवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रम में पीबीएम अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू जोशी शर्मा ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता एवं मिथक तोड़ने जैसी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने बालिकाओं से इस विषय पर झिझक तोड़कर आगे आने तथा अपनी समस्याओं को सामने रखने पर जोर देते हुए उनकी अनेक समस्याओं का समाधान किया। इससे पूर्व कैंप की स्काउट प्रभारी कविता जैन ने स्काउट का परिचय दिया तथा कैंप की गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर रोटरी अध्यक्ष माया चांडक ने बताया कि यह कार्यक्रम रोटरी आद्या के द्वारा आयोजित किया गया है इसका उद्देश्य बालिकाओं को इस विषय पर जानकारी उपलब्ध कराना है ताकि युवा होती बालिकाओं में इस विषय की समझ विकसित की जा सके। इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर रोटेरियन निशिता सुराणा रही।इस अवसर पर रोटरी आध्या की टीम से रोटरियन निशिता सुराणा, रोटेरियन सीमा झंवर, रोटेरियन दीपिका चौधरी आदि उपस्थित रहे। परिचर्चा कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा महाविद्यालय परिवार की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। रोटरी आद्या द्वारा भी पधारे अतिथियों डॉ अर्पिता भट्टर, डॉ खुशबू जोशी शर्मा तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मुदिता पोपली को उपरना ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधन समिति के अभिषेक व्यास,रोहित व्यास तथा व्याख्याता डॉ रितु श्रीमाली, रेणुका आचार्य, रेखा वर्मा, सरिता पुरोहित, पंकज आचार्य, राकेश व्यास राकेश पुरोहित, शिव कुमार छंगाणी, नरेंद्र कुमार स्वामी, सुधीर सिंह चंदेल तथा शरद शेखर हर्ष भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृताक्षी यादव, प्रियंका कुमारी, रक्षिता लांबा तथा गरिमा पंजाबी ने किया।
Add Comment