बीकानेर।बीकानेर के जामसर थाना क्षेत्र के दाऊदसर गांव के बीच पुराने कुंए के पास पशुओं के पानी पीने की डिग्गी(खेळी) बनी हुई है जिसमे नवजात कन्या मृत अवस्था में मिली है। सूचना मिलने पर मो.जुनैद खान,ताहिर हुसैन व राजकुमार खड़गावत पी बी एम अस्पताल पहुँचे और पुलिस थाना के कालूराम जी व आनंदकुमार जी आदि की निगरानी में नवजात कन्या का मेडिकल मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।। शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है ।।
अभी तक परिजनों का पता नहीं चल पाया है ।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर और ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी ने
अधिक जानकारी हेतु जामसर थाना संपर्क करने की अपील की है।
Add Comment