मार्बल व्यापारी ने खुद को गोली से उड़ाया:कनपटी पर गन रखकर शूट किया; जीजा से साथ खाना खाने की कहकर निकला था
बाड़मेर में रविवार को एक मार्बल व्यापारी ने घर से महज 100 मीटर दूरी पर खुद को पिस्टल से गोली मार ली। वह अपने जीजा के साथ खाना खाने की कहकर निकला था। इस दौरान घर के पास खड़ी कार के पीछे जाकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया- जब जीजा कार के पीछे उसे तलाशते हुआ पहुंचा तो साले के सिर से खून बह रहा था। उसे डिस्ट्रिक्ट अस्पताल लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने घटना स्थल से अवैध पिस्टल बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
मालाराम हैदराबाद में मार्बल का काम करता था। वह 2 दिन पहले ही बाड़मेर आया था।
कार के पास मिला शव
सदर थाने के एसआई बगडूराम ने बताया- आदर्श चवा निवासी मालाराम देवासी (23) पुत्र सवाराम हैदराबाद में मार्बल व्यापारी है। 2 दिन पहले ही बाड़मेर में अपने गांव आया था। रविवार को गांव में घर के पास बनी सड़क किनारे कार के पास उसका शव मिला। मालाराम का जीजा नवलाराम और ग्रामीण उसे हॉस्पिटल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं बाड़मेर डीएसपी आनंद सिंह व सदर सीआई किशन सिंह मौके पर पहुंचें और मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।
2 दिन पहले ही आया था बाड़मेर
सदर थाना एसआई बगडूराम ने बताया कि मार्बल व्यापारी मालाराम ने अवैध पिस्टल से खुद को गोली मार कर सुसाइड कर लिया है। घटनास्थल पर कार के पास एक पिस्टल बरामद की है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्स्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। अवैध पिस्टल को लेकर अलग से मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल देखकर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
अब पुलिस ये मालूम करने का प्रयास कर रही है कि व्यापारी ने सुसाइड क्यों किया। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह अवैध पिस्टल कहां से लाया।
गांव में लेना चाहते थे एक प्लॉट
आदर्श चवा सरपंच पति रघुनाथ सिंह ने बताया- मालाराम और उसका जीजा रविवार रात को करीब 8 बजे मेरे पास आए थे। वे गांव में एक प्लॉट लेना चाहते थे। इसके बाद कॉफी पीकर मेरे यहां से चले गए थे। इसके करीब डेढ़-दो घंटे बाद सूचना मिली की सुसाइड कर लिया।
मालूम किया तो पता चला कि मेरे घर निकलने के बाद वह अपने जीजा को उनके घर छोड़कर खाना साथ खाने की बात कहते हुए निकला था। इसके बाद जब वह काफी देर तक नहीं लौटा तो जीजा ने उसे ढूंढना शुरू किया। घर से 100 मीटर दूर उसकी कार खड़ी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो कार के पीछे मालाराम निढाल पड़ा था। उसके सिर से खून बह रहा था। पूरा चेहरा खून से लथपथ था। इसके बाद मालाराम को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के चार भाई, दो बच्चे हैं
परिजनों के अनुसार, मृतक के चार भाई है। मालाराम सबसे छोटा था। सबसे बड़ा भाई गांव में खेती बाड़ी करता है। वहीं दो भाई दूसरे राज्यों में अलग-अलग काम करते हैं। मालाराम पिछले 10-12 सालों से हैदराबाद में ही रहता था। 5-6 साल पहले ही खुद का मार्बल का व्यापार शुरू किया था। वह शादीशुदा था और उसके दो बच्चें भी है।
Add Comment