मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2022 प्रतियोगिता का जयपुर में सफल आयोजन, चयनित आठ प्रतिभागी पहुंचे सेमीफाइनल दौर में
जयपुर। मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान 2022 प्रतियोगिता का पहला चरण आज जयपुर में आयोजित हुआ। राजस्थान के 5 जिलों में जारी इस प्रतियोगिता का पहला चरण आज जयपुर के होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित हुआ।
फेमिना वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक रश्मि चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला चरण कोटा तथा बीकानेर से प्रारंभ हो चुका है तथा इसी कड़ी में आज जयपुर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जयपुर में आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 25 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा पारंपरिक के साथ-साथ अन्य लज़ीज़ व्यंजनों के द्वारा प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि दी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार मिश्रा, पवन गोयल तथा जे डी माहेश्वरी रहे। जबकि निर्णायक, राधेकृष्ण रावत, शेफ डॉ सौरभ शर्मा तथा सपना आर शर्मा रहे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आज 8 लोगों का चयन किया गया। यह प्रतिभागी अब प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में प्रवेश करेंगे।इनमे शाहबाज ढींगरा, आशीष कुमावत, अजय शर्मा, वर्षा रावत, साक्षी, गुलाब बोथरा, पारुल त्यागी तथा सारिका कुमावत शामिल है।
यहां उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में जयपुर की साक्षी के लिए #shakshijalebi कैंपेन भी फेमिना वेलफेयर सोसायटी की ओर से प्रारंभ किया गया है। साक्षी ने अपनी जलेबी रबड़ी से जजेस तथा प्रतियोगिता संचालकों का मन मोह लिया, अपने होटल व्यवसायी पिता की बीमारी के कारण साक्षी हेतु संपूर्ण प्रतियोगिता निशुल्क रखी गई है। साथ ही इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं कि साक्षी जलेबी पूरे हिंदुस्तान में अपनी एक अलग पहचान बना सके। होटल ग्रैंड सफारी के पवन गोयल, राधेकृष्ण रावत द्वारा साक्षी सहित विनर रहे प्रतिभागियों को होटल इंडस्ट्री में स्थापित करने हेतु प्रयास भी किए जायेंगे।आज की प्रतियोगिता में जयपुर के अतिरिक्त उत्तराखंड, मेरठ, हापुड़ सिटी से भी प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यह प्रतियोगिता फेमिना वेलफेयर सोसायटी , रोटरी क्लब बीकानेर आध्या व विनोद ग्रुप एण्ड कम्पनी एवं जोधाणा एण्ड रेस्टोरेन्टस् सोसायटी के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 9 जनवरी 2023 को जोधपुर के होटल कस्तूरी आर्किड में आयोजित होगा। जिसमें मास्टरशेफ फेमिना राजस्थान का चयन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सहयोगी चन्द्रा ग्रुप ऑफ होटल्स, कृष्णा बैंकर, सूर्या नमकीन, ग्रेंड सफारी होटल रिसोर्ट- जयपुर शगुन आउटडोर जयपुर , कुचिना कंपनी इवेंट प्लानर नँदन केटर्स, बीकानेर 92.7 बिग एफएम बीकानेर ,टी आई एन नेटवर्क बीकानेर , अशोक इन्टरप्राइजेज जोधपुर पुष्पानु फूड (प्रा.) लि.जयपुर जोधपुर सर्च, मोक्स वोक्स रेस्टोरेन्ट, आरजे सनी डिजिटल मीडिया, एसआर डीजे, याना टेक्नोलॉजी एन एस स्कोर्र्टी ,लक्ष्मी स्टोर जोधपुर , बेक्ड फिएस्टा बेकरी जोधपुर मोमेन्टो ग्राफर जोधपुर आदि है। आज के कार्यक्रम में फेमिना वेलफेयर सोसाइटी जोधपुर की सचिव मीनाक्षी सोनी तथा संस्था के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों तथा प्रतियोगिता में भागीदार रही संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भानु डोसा तथा कॉर्नेडो की ओर से रिटर्न गिफ्ट हैंपर तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
Add Comment