DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

मियां-बीवी वियतनाम से लाए बंदूकों का जखीरा,IGIएयरपोर्ट पर 2 ट्रॉली बैग भरे 45 हथियारों के साथ गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*मियां-बीवी वियतनाम से लाए बंदूकों का जखीरा, IGI एयरपोर्ट पर 2 ट्रॉली बैग भरे 45 हथियारों के साथ गिरफ्तार*
कपल के पास मौजूद दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 45 बंदूकें जब्त की गई हैं. पूछताछ के दौरान दोनों पति-पत्नी ने पिछली बार 25 बंदूकों की तस्करी में भी शामिल होने की बात स्वीकर की है.

*REPORT BY SAHIL PATHAN*

दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार किए गए हैं. वियतनाम से आए एक भारतीय कपल को बड़ी संख्या में हथियारों के साथ पकड़ा गया है. उनके पास मौजूद दो ट्रॉली बैग से 22 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की 45 बंदूकें जब्त की गई हैं. पूछताछ के दौरान दोनों पति-पत्नी ने 12 लाख रुपये से अधिक कीमत की 25 बंदूकों की पिछली तस्करी में भी अपनी संलिप्तता की बात स्वीकर की है. यह जानकारी सीमा शुल्क आयुक्त, आईजीआई एयरपोर्ट और जनरल की तरफ से दी गई है.हथियार तस्कर पति-पत्नी को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. दोनों वियतनाम से दो बैग भरकर बंदूकें लेकर भारत आए थे. जब्त की गई बंदूकों की कीमत ​​22 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे के एक सीनियर कस्टम अधिकारी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी ने स्वीकार किया है कि उन्होंने पहले 12 लाख से ज्यादा कीमत की 25 बंदूकों की तस्करी की थी.

*45 बंदूकों के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार*
कस्टम अधिकारी का कहना है कि बैलिस्टिक्स रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि बंदूकें असली हैं या नहीं. एजेंसी द्वारा ट्विटर पर जारी कई तस्वीरों में बड़ी संख्या में बंदूकें दिखाई दे रही हैं. ट्रॉली बैग में बंदूके भरी हुई हैं. बड़ी संख्या में विदेश से लाया गया हथियारों का जखीरा डराने वाला है. वहीं बंदूकें लाने वाले पकल की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. अधिकारी इस बात पर भी हैरानी जता रहे हैं कि कपल वियतनाम से बाहर निकलते समय सुरक्षा के दौरान कैसे पकड़े नहीं गएय. वह किस तरह से बाहर निकलने में कामयाब हो गए.

*सुरक्षा अधिकारियों को कैसे दिया चकमा?*
सामने आई तस्वीरों में बड़ी संख्या में बंदूकें दिखाई दे रही हैं. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये पति-पत्नी कहां के रहने वाले हैं. वह वियतनाम से भारत तक बड़ी संख्या में हथियार लाने में कामयाब कैसे हो गए. उन्होंने वियतनाम एयरपोर्ट पर आखिर किस तरह से सुरक्षा अधिकारियों को चकमा दे दिया. वहीं बंदूकें असली है या नकली इस बात की भी जांच की जा रही है. दोनों पति-पत्नी से पूछताछ जारी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!