

बीकानेर । भारत सरकार द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव के अंतर्गत निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बीकानेर में मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन जिला उद्योग संघ परिसर में किया गया ।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा सहित जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पच्चीसिया, सी के मिश्रा,लेखराज माहेश्वरी, नवीन सुराना ,अशोक सुराणा ने उद्घाटन अवसर पर बीकानेर उद्योग के संबंध में अपने विचार रखे।
उल्लेखनीय है कि इस कॉन्क्लेव का आयोजन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के वाणिज्य सप्ताह के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में करवाया जा रहा है। इसमें बीकानेर के छोटे स्तर के उद्यमियों को निर्यात के क्षेत्र में अग्रसर करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करवाया गया है। इस कॉन्क्लेव में बीकानेर की उस्ता कला ,हस्तशिल्प,एपॉक्सी,फॉरेस्ट ऑर्गेनिक हथकरघा उद्योग आदि का प्रदर्शन इस प्रदर्शनी में किया गया। इस अवसर पर उद्यमियों को आयात निर्यात के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।
बीकानेर के कई मझोले उद्यमियों शिल्पकार रुचिका जोशी , मथेरन कला के रामकुमार , उस्ता कला के शौकत अली आदि ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने इस अवसर पर बताया कि बीकानेर के उद्योग धंधों को प्रोत्साहन देने के लिए इस तरह का कार्यक्रम बीकानेर में दूसरी बार आयोजित किया गया है ।इससे पूर्व अगस्त माह में भी ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था ।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उद्योग बंधु पर बहुत नकारात्मक प्रभाव दृष्टिगोचर हुआ है जिसके चलते इस कार्यक्रम के माध्यम से बीकानेर के उद्यमियों को एक प्लेटफार्म प्रदान करने की पहल की जा रही है।
Add Comment