मिशन फलवान के तहत ग्रीन एंबेसडर राधिका आनंद ने लगाए दिल्ली कंटोनमेंट में फलों के पौधे








नई दिल्ली। मिशन फलवान के तहत फलों के पौधे लगवाने वाली ग्रीन एंबेसडर राधिका आनंद ने आज दिल्ली कंटोनमेंट में फलों के पौधे लगवाए। कंटोनमेंट में एफ ओ एल डिपो में ब्रिगेडियर के साथ फलों के पौधे तथा बीजारोपण किया। उल्लेखनीय है कि राधिका आनंद समय-समय पर आर्मी क्षेत्रों में इस प्रकार के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।

Add Comment