मीरा शाखा की शाखा स्तरीय भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई संपन्न
भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा सर्वाधिक लोकप्रिय भारत को जानो प्रतियोगिता 28/08/2024 को बीकानेर के व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के 25विद्यालयों मे करवाई गई। अध्यक्ष मीरा शाखा ऋतु मित्तल जी ने बताया की शाखा स्तरीय इस प्रतियोगिता मे 25 विद्यालयों के कनिष्ठ 1600 व वरिष्ठ वर्ग के 1400 कुल 3000छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
शाखा स्तरीय प्रतियोगिता 26 सितंबर 2024 को BJS रामपुरिया कॉलेज मे करवाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती एवं विवेकानंद जी के चरणों मे दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि प्रिंसिपल श्री पंकज जैन BJS कॉलेज ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अंजू रामपुरिया ,अध्यक्ष मीरा शाखा ऋतु मित्तल डॉ शिशिर शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल ms कॉलेज , श्री राकेश माथुर रिटायर्ड प्रोफ़ेसर एनाटॉमी वेटरनरी कॉलेज , सचिव सुचिता बोथरा ,वित्त सचिव ललिता कालरा हेमा सिंह एवं श्रीमती सुसन भाटिया द्वारा किया गया। उसके पश्चात सभी मंचासिन अतिथियों का ओपेरना पहना के सम्मान किया गया।तत्पचात् वन्दे मातरम् गीत नीलू भार्गव द्वारा गाया गया उसके बाद प्रतियोगिता प्रारंभ हुईं।
प्रतियोगिता मे वरिष्ठ वर्ग मे
प्रथम – लायल पब्लिक स्कूल
द्वितीय-स्कूल रायसर सीनियर सेकेंडरी स्कूल
तृतीय-बी. एल मेमोरियल स्कूल
कनिष्ठ वर्ग मे
प्रथम-लायल पब्लिक स्कूल
द्वितीय- हॉली मिशन स्कूल
तृतीय- बी . एल मेमोरियल स्कूल
तृतीय- एम. जी . जी. एस हाउसिंग बोर्ड
स्कूलरहे
उन्हें ट्रॉफी मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
बाक़ी की सभी टीम को भी मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए
मंच संचालन छवि गुप्ता द्वारा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं कंप्यूटर संचालन डॉ शिशिर शर्मा रिटायर्ड प्रिंसिपल एम एस कॉलेज अध्यक्ष एवं शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल द्वारा प्रश्नोत्तरी निर्णायक कार्यक्रम प्रकल्प संयोजिका सुसन भाटिया कविता कटारिया एवं रतन गुप्ता द्वारा कराया गया व स्कूलों की टीमों का रजिस्ट्रेशन वित्त सचिव ललिता कालरा व नीलू भार्गव द्वारा ।आये गए अतिथियों एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से हो सके व्यवस्था हेमा सिंह दाधीच उमा ओझा निर्मला शर्मा आदि ने सँभाली।
कार्यक्रम मे भारत विकास परिषद की बीकानेर मीरा शाखा के पदाधिकारियों के साथ साथी सदस्याये एवं सभी स्कूलों की माननीय शिक्षण जन भी मौजूद थे।
शाखा स्तर पर प्रथम आयी हुई कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की टीम लायल पब्लिक स्कूल के बच्चों के कनिष्ठ वर्ग में
1.कुणाल रिजवानी 1.सौम्या
2.रौनक़ हेमनानी। 2 प्रभजोतसिंह
3.बौधिक्। 3.कीर्ति
3.स्माइल कौर 3.खनक शर्मा
वरिष्ठ वर्ग में
1.मोर मुकुट सिंह 1.दिव्या मेघवाल
2.गंगा सिंह 2.विकास मेघवाल
3.लक्ष्मी सारस्वत 3.एंजल उप्पल
अब प्रांतीय कार्यक्रम 29 सितंबर 2024 को डेगाना शहर मे आयोजित होगा।
Add Comment