बीकानेर। रक्तदान शिविर का आयोजन संभव हॉस्पिटल मे भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा करावाया गया।शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती सुशीला राजपुरोहित महापौर बीकानेर रीजनल मंत्री शशि चुग प्रांतीय महिला प्रांतीय अध्यक्ष रितेश अरोड़ा संयोजिका डॉ दीप्ति वाहल अध्यक्ष ऋतु मित्तल सचिव छवि मित्तल व डॉ संतोष सुथर जी द्वारा माँ भारती एवं प्रेरणा पुंज स्रोत स्वामी विवेकानंद जी कि चरणों मैं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
मीरा शाखा अध्यक्ष ऋतु मित्तल जी ने बताया की आज के रक्तदान की सबसे ख़ास बाद ये रही की भारत विकास परिषद मीरा शाखा महिलाओ की शाखा है व आज महिला सदस्यों के द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे शाखा की सदस्याओं द्वारा बढ़चढ़ कर रक्तदान किया गया | सचिव छवि गुप्ता सीमा शर्मा रेखा गुप्ता
डॉ शशी सुथार सायली गुप्ता आदि 18 महिला सदस्याओं द्वारा भी रक्तदान किया गया। सुबह 9:30 बजे शुरू हुए रक्तदान मे रजिस्ट्रेशन का जिम्मा शाखा सदस्य ज्योति मारू उर्मिला मारू हेमा सिंह सीमा शर्मा मंजूषा भास्कर आदि ने सम्भाला।मीरा शाख़ा की डॉ सदस्यों डॉ शैफ़ाली दाधीच संतोष सुथार शशि सुथार डॉ सोनिया गुप्ता द्वारा रक्तदान कि बारे मे जानकारी दी गई की
रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नहीं आती है । जबकि इससे शरीर और स्वस्थ बनता है रक्तदान करते वक़्त आपके खून में पाँच तरह की जॉंच भी होती है ।
खून देने से आप तीन ज़िन्दगी बचा सकते है । 9:30 से
3:00 बजे तक रक्त दाताओ द्वारा 76 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर रक्तदान कर लिया था व आगे रक्तदान के लिये लोगो का रजिस्ट्रेशन जारी था। मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने बताया कि रक्तदान में महिलाओं ने भी विशेष योगदान दिया सभी रक्त दाताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और उन्हें रक्त दाता प्रशस्ति पत्र भी दिया गया!
मीरा शाखा हमेशा से ही समाज सेवी कार्य करने के प्रति कटिबद्ध है व भविष्य मे आगे भी ऐसे ही समाज सेवी जनहित शिविरों का आयोजन करने का संकल्प लेती है आज के शिविर मैं हमारे सहयोगी रहे संभव हॉस्पिटल की डॉ शशि सुथार एवं उनका स्टाफ़ पीबीएम हॉस्पिटल का ब्लड collection करने वाली पूरी टीम भारत विकास परिषद की नयी शाखा बीकाना इकाई व बीकानेर मरुधर ब्लड हेल्पलाइन और मीरा शाखा के प्रत्येक सदस्यों का सहयोग रहा। शिविर मे अंजलि चाँडक मंजु मित्तल वंदना चन्दाना बीकाना इकाई से नरेश छाबड़ा जी एवं उनकी टीम सदस्य आदि उपस्थित रहे।
Add Comment