मुक्तिनाथ महादेव का सातवां पाटोत्सव शनिवार 17 अगस्त को आयोजित होगा
बीकानेर/ ब्रह्म बगीचा स्थित मुक्तिनाथ महादेव मंदिर का सातवां पाटोत्सव, शनिवार 17 अगस्त 2024 को आयोजित होगा।
ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के अध्यक्ष तोलाराम पेडीवाल एवं ट्रस्टी राजेश चूरा ने बताया कि ब्रह्म बगीचे में लगभग दौ सौ वर्ष पूर्व मुक्तिनाथ नें जीवित समाधि ली थी जब से समाधि स्थल पर पूजा अर्चना की जाती रही, जहां आज भी मूल स्वरूप में भक्तगण पूजा अर्चना करते हैं। उन्होंने बताया की सात वर्ष पूर्व मुक्तिनाथ महादेव का अष्ट कौणीय विशाल मंदिर, शिव परिवार स्थापित हुआ था। पाटोत्सव के आयोजन हेतु ट्रस्ट की बैठक ब्रह्म बगीचा में आयोजित की गई, बैठक में तोलाराम पेड़ीवाल, राजेश चूरा, हीरालाल हर्ष, बृजगोपाल जोशी, राजेन्द्र जोशी , महेश व्यास, मदन मोहन व्यास, मंगलचंद रंगा ,नारायण दास रंगा सहित अनेक महानुभाव शामिल हुए।
ब्रह्म बगीचा प्रन्यास के एडवोकेट हीरालाल हर्ष एवं बृजगोपाल जोशी ने बताया की मुक्तिनाथ महादेव का सातवें पाटोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत रविवार 16 अगस्त को ध्वजारोहण और ध्वज पूजन से होगा उन्होंने बताया की शुक्रवार को शाम 06:15 बजे से शुभारंभ होगा तथा मुख्य कार्यक्रम मुक्तिनाथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक पूजन शनिवार 17 अगस्त को दोपहर 03:15 बजे से प्रारंभ होगा । पाटोत्सव के अवसर पर शनिवार को महा प्रसाद का आयोजन शाम 07:15 बजे से प्रारंभ होगा ।
Add Comment