बीकानेर/जयपुर, 14 दिसंबर। मनोनीत मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीकानेर पश्चिम से तीस से अधिक वाहनों में कार्यकर्ता गुरुवार रात जयपुर के लिए रवाना हुए।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन्हें रवाना किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बीस बड़े और दस से अधिक छोटे वाहनों से गोकुल सर्किल से यह कार्यकर्ता जयपुर रवाना हुए हैं। प्रत्येक वाहन के साथ एक प्रभारी को भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि नए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शुक्रवार को जयपुर में शपथ लेंगे। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने अपने चुनाव के दौरान घोषणा की थी कि 20 हजार की जीत पर बीस से अधिक बसों में कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में लेकर जाऊंगा।
Add Comment