बीकानेर, 16 मई। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के संचालन में बीकानेर ने फिर से पहला स्थान पर प्राप्त किया है।
गत वर्ष अप्रैल से लेकर इस वर्ष मार्च तक के पूरे वित्तीय वर्ष के दौरान बीकानेर, प्रदेश में पहले स्थान पर रहा। गत माह 13 दिन के लिए जिला पहले स्थान से तीसरे स्थान तक आ गया था। मई की ताजा रैंकिंग में श्रीगंगानगर व बारां को पीछे छोड़कर बीकानेर फिर पहले स्थान पर आ गया है। इसी प्रकार मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में भी बीकानेर की सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, पीबीएम अस्पताल व सम्बद्ध चिकित्सालय वर्ग का ड्रग वेयर हाउस राज्य में पहले स्थान पर है।
संयुक्त रूप से देखें तो जिले के समस्त ग्रामीण तथा शहरी अस्पतालों की सामूहिक रैंकिंग में भी बीकानेर जिला राजस्थान में पहले स्थान पर है।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा अनुसार आमजन को जरूरत की प्रत्येक दवा निशुल्क मिले, इसके लिए जिला स्तर पर हुए बेहतरीन प्रयासों का ही नतीजा है कि जिला पहले स्थान पर है।
जिला स्तर पर होती है नियमित समीक्षा
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की प्रत्येक मासिक बैठक में योजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए जाते हैं। प्रत्येक माह, योजना के क्रियान्वयन में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली अस्पतालों के प्रभारियों को शील्ड देकर सम्मानित करने की परंपरा शुरू की गई। इसकी बदौलत जिला पूरे 1 साल तक पहले स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ गुंजन सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार व योजना के जिला प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता को बधाई दी है।
डॉ अबरार ने बताया कि गत माह कंप्यूटर ऑपरेटरों के कार्य बहिष्कार के कारण प्रेस्क्रिप्शन की ऑनलाइन एंट्री का कार्य प्रभावित हुआ, जिससे जिला पहले स्थान से तीसरे स्थान पर आ गया था। सतत मॉनिटरिंग की बदौलत पुनः पहला स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने उपलब्धि के लिए जिले के प्रत्येक फार्मासिस्ट, चिकित्सक व कंप्यूटर ऑपरेटर के योगदान को सराहा।
जिला ड्रग वेयर हाउस प्रभारी डॉ नवल किशोर गुप्ता ने बताया कि अक्टूबर 2011 में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना ने आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की है। लगातार दवाओं, इंजेक्शन, सूचर्स व कंज्युमेबल्स की संख्या, उपलब्धता, गुणवत्ता तथा आमजन के आउट ऑफ पॉकेट खर्च के मामले में राजस्थान पूरे देश में पहले स्थान पर काबिज है, वहीं बीकानेर राज्य में पहले स्थान पर।
औसत अंक 8.54 के साथ जिला टॉप पर
डॉ गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मॉनिटरिंग के 8 मानदंडों के आधार पर जिला औसत अंक 8.54 हासिल करते हुए पहले स्थान पर है। श्रीगंगानगर व बारां क्रमशः 8.52 व 8.50 औसत अंकों के साथ दूसरे व तीसरे स्थान पर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देशनोक 9.84 अंकों के साथ जिले में शीर्ष स्थान पर है वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजासर भाटियान व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर दूसरे व तीसरे स्थान पर है।
Add Comment