मुख्यमंत्री ने आम लोगों के साथ की मॉर्निंग वॉक:सिटी पार्क में चाय भी पी, बोले- हर व्यक्ति फिजिकल एक्टिविटी को दें बढ़ावा
ADVERTISEMENT
Ads by
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह अचानक मानसरोवर के सिटी पार्क पहुंच गए। यहां उन्होंने आम लोगों के साथ मॉर्निंग वॉक की और उनसे बात भी की। मॉर्निंग वॉक के बाद मुख्यमंत्री ने पार्क में लोगों के साथ चाय भी पी।
अचानक मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर पार्क में वॉक करने आए लोग खुश हो गए। लोगों में सीएम के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मच गई। सीएम ने भी लोगों को निराश नहीं किया और सभी के साथ फोटो खिंचवाई।
सीएम भजनलाल शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के बाद पार्क में लोगों के साथ चाय पर चर्चा की।
फिट इंडिया की दिशा में अहम कदम
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लोगों से कहा- नए साल की सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 108वें संस्करण में भी फिट रहने का संदेश दिया गया। हर व्यक्ति को फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
एसएमएस अस्पताल और रैन बसेरों का भी किया था औचक निरीक्षण
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल और रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण कर चुके हैं। भजनलाल 25 दिसंबर को अचानक एसएमएस अस्पताल की बांगड़ बिल्डिंग में पहुंचे थे और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को सुधार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।
वहीं 31 दिसंबर की देर रात मुख्यमंत्री जेकेलोन अस्पताल और रामनिवास बाग के रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी जताई थी और उनको तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
सीएम भजनलाल शर्मा ने 31 दिसंबर की देर रात रैन बसेरों में औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।
Add Comment