NATIONAL NEWS

मोदी बोले- विपक्ष ने विपक्ष में रहने का मन बनाया:कहा- कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक को सपोर्ट कर रहीं, उनका ये आचरण बेहद खतरनाक

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मोदी बोले- विपक्ष ने विपक्ष में रहने का मन बनाया:कहा- कुछ पार्टियां संसद सुरक्षा चूक को सपोर्ट कर रहीं, उनका ये आचरण बेहद खतरनाक

नई दिल्ली

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। - Dainik Bhaskar

संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई भाजपा की संसदीय दल की बैठक में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद सुरक्षा चूक मामले पर विपक्ष को घेरा। भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्होंने कहा कि विपक्ष ने अपने स्थान पर (विपक्ष‌ में ही) बने रहने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंने संसद की सुरक्षा में सेंध मारी, कुछ दल एक तरह से उनके समर्थन में आवाज उठा रहे हैं। यह सेंधमारी की ही तरह खतरनाक है।

भाजपा की संसदीय दल की बैठक संसद लाइब्रेरी परिसर में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‌्डा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में PM मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में भरोसा करने वाले हर व्यक्ति को संसद परिसर में हुई घुसपैठ की घटना की निंदा करनी चाहिए, पर कुछ पार्टियां सुरक्षा चूक के मामले को सपोर्ट कर रही हैं।

संसदीय दल की बैठक में जाते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा।

संसदीय दल की बैठक में जाते रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, PM मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा।

PM बोले- विपक्ष विधानसभा चुनाव में मिली हार से बौखलाया है
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में संसद सुरक्षा चूक के लिए बेरोजगारी और महंगाई को दोषी ठहराया था। इसे लेकर PM ने कहा, ‘मैं नहीं समझ पा रहा हूं लोकतंत्र में भरोसा करने वाली कोई पार्टी कैसे इस घटना को सही ठहरा सकती है।’

PM ने ये भी कहा कि विपक्षी दल हालिया विधानसभा चुनावों में मिली हार से परेशान हैं और अपनी बौखलाहट में संसद की कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। PM ने भाजपा नेताओं से संयम बरतने और लोकतांत्रिक नियमों का पालन करने को कहा।

संसदीय दल की बैठक के लिए संसदीय लाइब्रेरी बिल्डिंग जाते PM मोदी।

संसदीय दल की बैठक के लिए संसदीय लाइब्रेरी बिल्डिंग जाते PM मोदी।

मोदी ने कहा- इंडिया ब्लॉक का टारगेट हमको हटाना है
PM ने कहा कि इन पार्टियों का ये आचरण सुरक्षा चूक जितना ही डरावना है। उन्होंने ये भी कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक का लक्ष्य हमारी सरकार को हटाना है, जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य इस देश के लिए बेहतर भविष्य तैयार करना है। विपक्षियों के इस व्यवहार से 2024 में इनके नंबर और कम होंगे। भाजपा को फायदा होगा।

7 दिसंबर को भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी का सम्मान किया गया
इससे पहले 7 दिसंबर को भाजपा ने संसदीय दल की बैठक आयोजित की थी, जिसमें PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई मंत्री-नेता मौजूद रहे थे। यह बैठक पांच राज्यों विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के तीन दिन बाद हुई थी, इसलिए बैठक की शुरुआत में तीन राज्यों में धमाकेदार जीत के लिए नेताओं ने PM मोदी का स्वागत किया। नेताओं ने ‘मोदी जी का स्वागत है’ के नारे भी लगाए।

7 दिसंबर की भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का सम्मान किया गया।

7 दिसंबर की भाजपा संसदीय दल की बैठक में PM मोदी का सम्मान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें…

92 सांसदों के निलंबन पर संसद में विपक्ष का हंगामा:कांग्रेस बोली- जो भाजपा सांसद घुसपैठियों को लाए, उन्हें निलंबित क्यों नहीं किया गया

संसद के शीतकालीन सत्र के 12वें दिन यानी मंगलवार को विपक्ष ने सांसदों के निलंबन को लेकर दोनों सदनों में हंगामा किया। इससे पहले विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने ‘मोदीशाही मुर्दाबाद’, ‘तानाशाही मुर्दाबाद’ और ‘मोदी सरकार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने X पर एक पोस्ट में कहा कि ये विडंबना है कि जिस BJP सांसद ने दोनों घुसपैठियों को संसद भवन में घुसने में मदद की, उसे निलंबित नहीं किया गया है, जबकि इस घुसपैठ को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से बयान की मांग करने वाले I.N.D.I.A ब्लॉक के सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। 

कांग्रेस का कैम्पेन, डोमेन ले उड़ी भाजपा:donatefordesh.org सर्च करने पर BJP के डोनेशन का पेज खुल रहा

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फंड जुटाने के लिए कांग्रेस ने आज (18 दिसंबर) डोनेट फॉर देश अभियान लॉन्च किया, लेकिन इस नाम का डोमेन भाजपा ने पहले ही अपने नाम कर लिया। यानी गूगल पर आप कांग्रेस को चंदा देने के लिए donatefordesh.org सर्च करेंगे तो भाजपा का पेज खुलेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!