NATIONAL NEWS

मोदी राजस्थान में 17,000 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू करेंगे:जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हाइटेक होगा, रेलवे के लिए 2300 करोड़ रुपए के काम होंगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मोदी राजस्थान में 17,000 करोड़ रुपए की योजनाएं शुरू करेंगे:जयपुर का खातीपुरा स्टेशन हाइटेक होगा, रेलवे के लिए 2300 करोड़ रुपए के काम होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्थान की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। राजस्थान में रेलवे के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए कई रेल परियोजनाओं के काम चल रहे है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे राजस्थान में लगभग 2275 करोड़ की लागत से 8 नई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इस दौरान प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित राजस्थान’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री रेलवे के अलावा राजस्थान में 17,000 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सभी परियोजनाएं सड़क, रेलवे, सौर ऊर्जा, विद्युत ट्रांसमिशन, पेयजल तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की हैं।

जयपुर रेल मंडल के इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

1. आगरा फोर्ट-बांदीकुई रेल लाइन दोहरीकरण कार्य का बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास किया जाएगा।

2. खातीपुरा (जयपुर) रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में नई टर्मिनल सुविधा का लोकार्पण होगा। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर रेल डिब्बों के रखरखाव के लिए कोच केयर कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास होगा।

3. बीकानेर-रतनगढ़-सादुलपुर और रेवाड़ी रेल मार्ग विद्युतीकरण का रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर लोकार्पण होगा।

5000 करोड़ रुपए से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन होगा

प्रधानमंत्री राजस्थान में 5000 करोड़ रुपए से अधिक के विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री 8 लेन दिल्ली-मुंबई ग्रीन फील्ड अलाइनमेंट (एनई-4) के तीन पैकेजों अर्थात बौंली-झालाई रोड से मुई विलेज सेक्शन; हरदेवगंज गांव से मेज नदी सेक्शन और तकली से राजस्थान/मध्य प्रदेश सीमा तक का सेक्शन का उद्घाटन करेंगे। ये सेक्शन क्षेत्र में तेज और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। ये सेक्शन पशु अंडरपास और पशु ओवरपास से लैस हैं। इसके अलावा वन्यजीवों पर आवाज के प्रभाव को कम से कम करने के लिए साउंड प्रूफ बनाने का प्रावधान किया गया है।

प्रधानमंत्री काया गांव में एनएच-48 के दक्षिणपुर-शामलाजी सेक्शन के साथ देबारी में एनएच-48 के चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग खंड को जोड़ने वाले 6-लेन ग्रीनफील्ड उदयपुर बाईपास का भी उद्घाटन करेंगे। यह बाईपास उदयपुर शहर की भीड़भाड़ कम करने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री कई अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे जो राजस्थान के झुंझुनू, आबू रोड और टोंक जिलों में सड़क आधारभूत स्ट्रक्चर में सुधार करेंगी।

रेलवे से जुड़ी योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी।

रेलवे से जुड़ी योजनाओं की भी शुरुआत की जाएगी।

रेलवे के लिए 2300 करोड़ रुपए के काम होंगे

प्रधानमंत्री रेलवे को मजबूत करते हुए लगभग 2300 करोड़ रुपए की आठ महत्वपूर्ण परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें जोधपुर-राय का बाग-मेड़ता रोड-बीकानेर सेक्शन (277 किलोमीटर); जोधपुर-फलोदी सेक्शन (136 किमी) और बीकानेर-रतनगढ़-सादुलपुर-रेवाड़ी सेक्शन (375 किमी) सहित रेल मार्गों के विद्युतीकरण के लिए विभिन्न परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ‘खातीपुरा रेलवे स्टेशन’ को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस रेलवे स्टेशन को जयपुर के लिए एक सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है। यह ‘टर्मिनल सुविधा’ से लैस है। जहां ट्रेन शुरू और समाप्त हो सकती हैं।

प्रधानमंत्री जिन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उनमें भगत की कोठी (जोधपुर) में वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों की रखरखाव सुविधा, खातीपुरा (जयपुर) में वंदे भारत और एलएचबी आदि सभी प्रकार के रेकों का रखरखाव, हनुमानगढ़ में ट्रेनों के रखरखाव के लिए कोच केयर कॉम्प्लेक्स का निर्माण और बांदीकुई से आगरा फोर्ट रेल लाइन का दोहरीकरण हैं।

ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 5300 करोड़ की परियोजनाएं

ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देने के राजस्थान में लगभग 5300 करोड़ रुपए की महत्वपूर्ण सौर परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। प्रधानमंत्री राजस्थान के बीकानेर जिले में बरसिंगसर थर्मल पावर स्टेशन के आसपास स्थापित होने वाली 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना एनएलसीआईएल बरसिंगसर सौर परियोजना की आधारशिला रखेंगे।

केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसयू) योजना चरण-2 (भाग-3) के तहत एनएचपीसी लिमिटेड की 300 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे बीकानेर राजस्थान में विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री बीकानेर, राजस्थान में विकसित 300 मेगावाट की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड नोखरा सोलर पीवी परियोजना भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। सौर परियोजनाएं हरित ऊर्जा उत्पन्न करेंगी और क्षेत्र के आर्थिक विकास का नेतृत्व करेंगी।

2100 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली ट्रांसमिशन परियोजनाओं

बिजली के ट्रांसमिशन क्षेत्र में 2100 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को शुरू किया जाएगा। ये परियोजनाएं राजस्थान में सौर ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली के लिए है। ताकि इन क्षेत्रों में बनने वाली सौर ऊर्जा को लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। इनमें दो ट्रांसमिशन योजना और बीकानेर, फतेहगढ़ और भादला में आरई परियोजनाओं को कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए ट्रांसमिशन सिस्टम हैं।

जल जीवन मिसन में 2400 करोड़ रुपए की परियोजना

प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के अंतर्गत लगभग 2400 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसका उद्देश्य राजस्थान को स्वच्छ पेयजल प्रदान करने के लिए मजबूत बनाना है। ये परियोजनाएं देश भर में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल प्रदान करेगी।

एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को राष्ट्र शुरू किया जाएगा

इंडियन ऑयल के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट को राष्ट्र शुरू किया जाएगा। संचालन और सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक अवसंरचना और स्वचालन प्रणाली के साथ बॉटलिंग प्लांट से रोजगार मिलेगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!