मोनू मानेसर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में:नासिर-जुनैद हत्याकांड में सीधी भूमिका सामने नहीं आई, साजिश में शामिल
भरतपुर
मोनू मानेसर को सेवर जेल ले जाते हुए।
मोनू मानेसर को गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भरतपुर के मथुरा गेट थाने में कोर्ट में पेश किया गया। मोनू मानेसर को 15 दिन न्यायिक हिरासत पर सेवर जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को डीग पुलिस ने मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस से कस्टडी ली थी। पुलिस मोनू मानेसर से पूछताछ कर रही है। मोनू मानेसर से पूछताछ के बाद भी डीग एसपी ब्रजेश ज्योति चुप्पी साधे हुए हैं। वे नासिर-जुनैद हत्याकांड में जो कुछ सामने आया है, उसे लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
मथुरा गेट थाने में मोनू मानेसर को रखा गया था। जहां से उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायाधीश के सामने पेश किया गया। इसके बाद मोनू मानेसर को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में सेवर जेल भेज दिया गया।
भरतपुर पुलिस की कस्टडी में मोनू मानेसर।
गुरुवार सुबह से ही शाम तक मथुरा गेट थाने पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। क्योंकि वहां मानेसर को गिरफ्तार करके रखा गया था। पुलिस का कहना है कि नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर की भूमिका सीधे तौर पर सामने नहीं आई, न ही इस तरह के सबूत मिले हैं। हालांकि हत्याकांड की साजिश में उसका शामिल होना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि गुरुवार को मोहित यादव उर्फ़ मोनू मानेसर को गोपालगढ़ थाने पर दर्ज किडनैप और मारपीट के मामले में दो दिन पुलिस हिरासत के बाद वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट ने मोनू मानेसर को न्यायिक हिरासत में भेजा है। मोनू मानेसर को सेवर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में क्या बातें सामने आई हैं, इस पर खुलकर पुलिस कुछ नहीं कह रही है।
Add Comment