DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

“साक्षात्कार ” पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मौकापरस्त राजनीति के चलते “अग्निवीर” योजना का विरोध : पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मौकापरस्त राजनीति के चलते आज युवा #अग्निवीर योजना के विरोध में उतर आया है:पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

मौकापरस्त राजनीति के चलते आज युवा “अग्निवीर” योजना के विरोध में उतर आया है: प्रखर वक्ता एवम विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ
बीकानेर। अखंड भारत के निर्माण के लिए युवा ही प्रथम धुरी है,यह बात अंतर राष्ट्रीय विचारक दार्शनिक एवं प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने आज विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि आज के युवा को “नो द कॉन्स्टिट्यूशन” के माध्यम से सच बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा देश के विकास की सोच की ओर लौट रहा है परंतु कुछ लोगों एवं राजनीतिक दलों द्वारा युवा को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल सड़कें बनाने से देश का निर्माण संभव नहीं है। राष्ट्र का निर्माण आस्थाओं एवं संस्कारों से होता है ।उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सभी लोग मिलकर राष्ट्र निर्माण के लिए कृत संकल्प है।हाल ही में युवाओं द्वारा अग्निवीर योजना का विरोध करने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के विरोध में आज तीसरी फेल लोग भी उतर आए हैं जो कि केवल मौका परस्ती की राजनीति है इसी के चलते देश संकट के दौर से गुजर रहा है। कुलश्रेष्ठ यहां आदर्श विद्या मंदिर में
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 69 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में विशेष उद्बोधन हेतु बीकानेर पधारे । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति मंदिर के अध्यक्ष ओम सोनगरा सहित महंत स्वामी विमर्शानंद जी महाराज का सानिध्य रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कामेश्वर प्रसाद सहल तथा विशिष्ट अतिथि रंजन शर्मा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता रामेश्वरानंद जी ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट वक्ता के रूप में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने बारंबार राष्ट्र निर्माण की बात कही और इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी सोच रखने पर जोर दिया। उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के विषय में बात करते हुए इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि बीजेपी सरकार द्वारा धारा 370 तथा अनुच्छेद 35ए हटा दिए गए हैं परंतु कश्मीर में आए दिन हो रही हत्याओं पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज भी कश्मीर मुद्दे पर चिंतन की आवश्यकता है उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे एक होकर राष्ट्र हित के लिए कार्य करें।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!