यात्रीगण ध्यान दें! दिवाली की रात दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव है
दिल्ली मेट्रो से रोज लाखों लोग सफर करते हैं। दिल्ली की लाइफलाइन के समय में अगर कुछ भी फेरबदल होता है तो उससे लोग प्रभावित होते हैं। दिवाली के त्योहार पर डीएमआरसी ने मेट्रो की टाइमिंग में संशोधन किया है। दिवाली से कुछ दिन पहले ही मेट्रो की तरफ से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है।
नई दिल्ली: दिवाली के दिन रविवार को दिल्ली मेट्रो की आखिरी ट्रेन अपनी सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से रात 10 बजे रवाना होगी। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इसमें एयरपोर्ट लाइन भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने कहा, ‘दिवाली के त्योहार के मौके पर 12 नवंबर को आखिरी मेट्रो सेवा सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से (रात 11 की बजाय) रात 10 बजे रवाना होगी।’
एक बयान में कहा गया कि रविवार को सभी लाइनों पर मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह पौने पांच बजे से शुरू होंगी।
Add Comment