यूपी के हलइया ग्राम वासियों की शिकायत: सरकारी राशन और बारदाना का हो रहा दुरुपयोग
हलइया (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के अलीगंज तहसील के हलइया गांव वासियों ने गांव में सरकारी राशन और बारदाना के दुरुपयोग होने की शिकायत की है। ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम का राशन डीलर रणछोवर सिंह पुत्र गंगा प्रसाद सरकारी राशन और बारदाना की बिक्री करने का कार्य कर रहा है, जो राशन और बारदाना गरीब व्यक्तियों के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा है, उसे बेखौफ बिक्री किया जा रहा है। इस राशन से यह लोग अपने हित साध रहे हैं। इन्हें सरकार का कोई डर नहीं है। इनके खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए।
Add Comment