यूपी-दिल्ली से खरीद कर लाए विग, तुलसाराम की जाचेंगे भूमिका
ईओ-आरओ परीक्षा में नकल का मामला– तीनों आरोपी सात दिन के पुलिस रिमांड पर
यूपी-दिल्ली से खरीद कर लाए विग, तुलसाराम की जाचेंगे भूमिका
बीकानेर. राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा में नकली बालों की विग लगाकर परीक्षा देने पहुंचे तीन युवकों ने यूपी व दिल्ली से विग को खरीदा था। यह खुलासा आरोपियों ने सोमवार को पुलिस रिमांड के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि यह विग 22 से 25 हजार रुपए में खरीदी गई थी। विग बीकानेर लाकर दी गई थी। पूरे मामले की जांच के लिए बीकानेर पुलिस टीम दिल्ली व यूपी जाएगी। पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी टीम का नेतृत्व करेंगे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से नकल गिरोह में कौन-कौन शामिल हैं।
विग किसने उपलब्ध कराई। गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, विग बीकानेर के अलावा और कहां-कहां बेची गई जैसी जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे मामले में नकल गिरोह के कुख्यात सरगना तुलसाराम कालेर की भूमिका सामने आ रही है।
यह है मामला
आरपीएसपी के माध्यम से रविवार को राजस्व अधिकारी एवं अधिशाषी अधिकारी परीक्षा आयोजित की गई थी। गंगाशहर थाना क्षेत्र के उदयरामसर िस्थत सावित्री देवी प्रशिक्षण संस्थान से मनोज कुमार, मुरलीसिंह मेमोरियल स्कूल से महेन्द्र ओझा एवं नयाशहर थाना क्षेत्र िस्थत एमएम स्कूल से पवन कुमार को पकड़ा गया।
आरोपियों के कब्जे से नकली बालों की विग बरामद हुआ, जिसमें ब्लूटुथ व अन्य डिवाइस लगे हुए थे। नकल गिरोह का भंडाफोड़ करने में गंगाशहर एसएचओ नवनीत सिंह व हवलदार दीपक यादव की भूमिका मुख्य रही।
Add Comment