चेक रिपब्लिक। यूरोप के चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट में 35 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं भारत की टीम भी लगातार अपना अच्छा प्रदर्शन कर रही है आज टीम इवेंट के मुकाबलों में भारत के श्यामसुंदर स्वामी व राकेश कुमार की युगल जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया कंपाउंड पुरुष टीम ने अपने पहला मैच बाई के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया अगला मुकाबला तुर्की के साथ था इस मुकाबले में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की श्यामसुंदर स्वामी के बेहतरीन प्रदर्शन से 138(तुर्की) 154(भारत) के साथ बड़ी जीत हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 149(जापान) 154(भारत) के साथ पराजित किया। सेमीफाइनल में जीतने के बाद भारत ने फाइनल में प्रवेश किया। 20 तारीख को भारत का मुकाबला फ्रांस के साथ होगा वही प्रशिक्षक अनिल जोशी ने बताया कि टीम स्पर्धा में भारत की कंपाउंड महिला टीम व रिकर्व पुरुष टीम कांस्य पदक के लिए खेलेगी। वही व्यक्तिगत मुकाबले अब खेलें जाएंगे, पहले दिन क्वालिफिकेशन राउंड हुए जिसमें श्यामसुंदर स्वामी ने 690 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहे अब क्वालिफिकेशन राउंड से टॉप 24 खिलाड़ियों का आपस में व्यक्तिगत मुकाबला होगा।
Add Comment