योगी सरकार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, गृह समेत 25 विभाग मुख्यमंत्री के हिस्से में
REPORT BY SAHIL PATHAN
लखनऊ, 28 मार्च :उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नीत सरकार के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा सोमवार शाम हो हुआ।
मुख्यमंत्री योगी ने गृह, आवास एवं शहरी नियोजन, नियुक्ति, कार्मिक, राजस्व सहित 25 महत्तवपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं।
सरकारी प्रवक्ता द्वारा आज शाम जारी बयान के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण विभाग दिया गया है।
बयान के अनुसार, राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
उसमें कहा गया है, वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री विभाग की जिम्मेदारी मिली हैं जबकि सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मिला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी मिली है।
प्रवक्ता के मुताबिक, बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, नन्द गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग मिला है।
Add Comment