बीकानेर 11 नवम्बर 2024– प्रवीर योगासन स्पोर्ट्स एकेडमी एवं ध्यान केन्द्र में आज योग गुरु पन्नालाल पुरोहित की चोथी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत योग गुरु यशोवर्धनी पुरोहित द्वारा ओम उच्चारण और शांति पाठ के साथ हुई, जिसमें सभी ने ध्यान कर दिवंगत गुरु को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री जेपी व्यास, श्री रामेंद्र हर्ष, कोच अनिल जोशी, श्री ज्योति प्रकाश रंगा, श्री किशोर पुरोहित, श्री श्रवण पुरोहित, श्री हितेंद्र मारू, श्री शुभम स्वामी, श्री हरिकिशन रंगा, और श्रीमती यशोवर्धनी पुरोहित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
सभा में योग गुरु पन्नालाल पुरोहित के व्यक्तित्व और उनके द्वारा समाज के प्रति किए गए योगदान को याद करते हुए सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने शिक्षा, योग और खेल के क्षेत्र में अपने जीवन को समाज के प्रति समर्पित किया था, जिसका लाभ हजारों युवाओं ने उठाया।
Add Comment