योजना भवन में मिले करोड़ों रुपए पर ED का एक्शन:निलंबित DOIT जॉइंट डायरेक्टर को पकड़कर ले गई, ऑफिस में भी होगी पूछताछ
जयपुर
जयपुर में सचिवालय स्थित योजना भवन की सरकारी अलमारी से 2.31 करोड़ रुपए और एक किलो सोना मिलने के मामले में अब ईडी एक्टिव हो गई है। देर रात ईडी की टीम निलंबित DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश को पकड़कर अपने मुख्यालय ले गई। यहां अधिकारी वेद प्रकाश से पैसा और गोल्ड के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर भेजा गया।
वहीं, देर रात ईडी की टीम ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग (DOIT) के दो ठिकानों पर दबिश देकर सर्च शुरू किया है। ईडी को आशंका है कि यह पैसा प्रदेश के किसी बड़े नेता का है, जो की वेद प्रकाश जैसे मोहरे का इस्तेमाल कर एडजस्ट करवा रहा था। जानकारों की मानें तो ईडी ने डीओआईटी से पिछले तीन साल में जिन चीजों की खरीद की गई, उनकी डिटेल मांगी है।
ईडी के सूत्रों के अनुसार, जिस दिन पैसा बेसमेंट की अलमारी से रिकवर हुआ था, उसी दिन से ईडी ने इस पर काम करना शुरू कर दिया था। क्योंकि पहले यह मामला अशोक नगर थाने पहुंचा फिर रिश्वत का मामला बता कर एसीबी को दे दिया गया था। 21 मई 2023 से मामले में ज्यादा कुछ नहीं हुआ पर अब पुख्ता सबूत मिलने के बाद अब ईडी ने अपने स्तर पर इसकी जांच शुरू की है।
निलंबित DOIT जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश को उसके सिरसी रोड स्थित आवास से पकड़कर ईडी मुख्यालय लाया गया।
एसीबी ने मामले में खुलासा क्यों नहीं किया?
एसीबी चार माह बीतने के बाद भी इस मामले में पर्दा डाल कर क्यों बैठी थी, यह भी बड़ा विषय हैं। क्योंकि जब पैसा और गोल्ड रखने वाला एसीबी को सीसीटीवी में दिखाई दे गया। एसीबी ने पैसा कहां से आया, पैसा किसका था? इसके बारे में कभी खुलासा नहीं किया।
अलमारी में मिली सोने की सिल्ली पर स्विट्जरलैंड का मार्का था।
आज डीओआईटी के अधिकारियों से होगी पूछताछ
ईडी के अधिकारी आज नगदी और गोल्ड को लेकर वेद प्रकाश से पूछताछ कर सकती है। ईडी का मानना है कि डीओआईटी के कई अधिकारी इस पैसे और गोल्ड के बारे में जानते हैं। एसीबी उन तक नहीं पहुंची तो वह रिलेक्स हो गए, लेकिन ईडी की टीम उन पर निरंतर निगरानी रख रही थी।
आज ईडी पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुला सकती है। वहीं, ईडी की टीम आज डीओआईटी के अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर सकती है।
सोने के साथ अलमारी में बड़ी मात्रा में कैश भी मिला था।
यह है पूरा मामला
जयपुर में सचिवालय के ठीक पीछे योजना भवन के बेसमेंट की बंद पड़ी अलमारी से मई में 2.31 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी और एक किलो सोना बरामद हुआ था। अलमारी में रखे ट्रॉली सूटकेस में 2000 और 500 रुपए के नोट थे। अलमारी से 2000 के 7,298 और 500 रुपए के 17,107 नोट मिले थे। सोने की सिल्ली पर मेड इन स्विट्जरलैंड लिखा था। सोने की कीमत करीब 62 लाख बताई जा रही है।
कुछ दिन की जांच के बाद पता चला कि यह पैसा डीओआईटी में तैनात एक अधिकारी वेद प्रकाश का है। इस पर एसीबी ने वेद प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल वह जमानत पर चल रहा था।
सरकारी ऑफिस के बेसमेंट में अलमारी से मिले करोड़ों रुपए, गोल्ड केस में अब तक…
- 20 मई 2023 को योजना भवन के बेसमेंट में एक कर्मचारी को अलमारी तोड़ने के दौरान 2 करोड़ 30 लाख रुपए और एक किलो गोल्ड मिला था।
- 21 मई को इस मामले को एसीबी को ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आई, इसमें डीओआईटी अधिकारी वेद प्रकाश पैसा रखते हुए दिखाई दे रहा था।
- 23 मई को वेद प्रकाश गिरफ्तार कर कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इसके बाद आरोपी वेद प्रकाश ने जमानत की अर्जी लगाई और जेल से बाहर आ गया।
- 9 अगस्त को ईडी ने वेद प्रकाश को पूछताछ के लिए डिटेन किया। फिर गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज ही उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
Add Comment