NATIONAL NEWS

रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ करुणा इण्टरनेशनल के बीकानेर केंद्र के शपथ ग्रहण समारोह ने दिए विविध संदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। करुणा इण्टरनेशनल संस्था बीकानेर की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ गंगाशहर के टी. एम. आडिटोरियम में आयोजित हुआ। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जतनलाल दूगड़ के निर्देशन एवं पदमचंद छाजेड़ की अध्यक्षता तथा प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या, बीकानेर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की रजिस्ट्रार रचना भाटिया, ड्यूस बैंक के डायरेक्टर पंकज ओझा, संस्था के राजस्थान प्रभारी भूपेश चारण, जोधपुर केंद्र के उपाध्यक्ष सौरभ वर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास ने शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पण्ड्या ने इस अवसर पर अतिथियों एवं सभागार में उपस्थित सभी दर्शकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने बताया कि अपने संबोधन में विधायक व्यास ने नशामुक्ति हेतु किए जा रहे उनके प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित बच्चों को सुनागरिक बनने हेतु प्रोत्साहित किया। संस्था के सचिव राजेश रंगा के सुझाव पर विधायक व्यास ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी में करुणा पार्क की अनुमति दिलाने की घोषणा भी की।
आरटीओ अनिल पण्ड्या ने अपने उद्बोधन में सड़क सुरक्षा माह के दौरान उनके नेतृत्व में किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित गीत – कविता तथा संस्कृत भाषा की रचना की सस्वर प्रभावी प्रस्तुतियां भी दीं। ड्यूस बैंक, अमेरिका के डायरेक्टर पंकज ओझा ने विशेष अतिथि के रूप संबोधित करते हुए कहा कि बीकानेर को पेरिस, सिंगापुर जैसा नहीं बना सकते हैं तो कम से कम मुंबई जैसा तो बना ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे करुणा इण्टरनेशनल के आयामों से बहुत प्रभावित हैं और खास इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए बीकानेर आए हैं।


एक से बढ़कर एक सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सब को कर दिया सम्मोहित

इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट्स द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक से बढ़कर एक ये कार्यक्रम करुणा इण्टरनेशनल के उद्देश्यों की
साक्षात मिसाल लग रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री पूर्णेश्वर ज्ञान मंदिर के स्टूडेंट्स ने करुणा प्रार्थना, करुणा गीत और अणुव्रत गीत के साथ की। श्री गोपेश्वर विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति देकर टी एम आडिटोरियम को तालियों की गूंज से गुंजायमान करवा दिया। श्री नालंदा पब्लिक स्कूल के नन्हें नन्हें बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों और दुरूपयोगों से बचने का आह्वान एक सुंदर नृत्य- नाटक से प्रस्तुत किया। शांति विद्या निकेतन के बच्चों द्वारा नशामुक्ति के संदेश से आपूरित शानदार नाटक की प्रस्तुति दी गई। सेठ रावतमल कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु अत्यन्त ही प्रेरक लघु नाटिका पेश कर सड़क सुरक्षा का प्रभावी संदेश प्रस्तुत किया। डिसेंट किड्स के छोटे छोटे बच्चों द्वारा भक्ति गीत पर प्रस्तुत नृत्य ने माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। प्रभात बाल मंदिर, विक्टोरियस पब्लिक स्कूल, शांति बाल निकेतन, नालन्दा पब्लिक स्कूल, शांति इंग्लिश एकेडमी, जुबिलेंट एकेडमी, विक्टोरियस कॉन्वेंट स्कूल ने देश भक्ति से ओतप्रोत नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां पेश कर दाद लूटी। श्री सार्थक एकेडमी एवं महावीर इंग्लिश स्कूल द्वारा राजस्थानी लोकनृत्यों की मनभावन प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभागार को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा एक जागरूकता नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी दी गई। संस्था के कोषाध्यक्ष भैंरूदान सेठिया ने जोशीली देश भक्ति रचना प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।


सहभागियों, अतिथियों एवं संभागियों का किया अभिनंदन – सम्मान

संस्था के सचिव राजेश रंगा ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक सहभागी, दर्शक एवं अतिथियों को सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा बैंड, कीरिंग एवं बाल पेन वितरित किए गए। विभाग की तरफ से आरटीओ अनिल पण्ड्या ने मुख्य अतिथि जेठानंद व्यास, संस्था के अध्यक्ष मेघराज बोथरा, टीएम आडिटोरियम के प्रतिनिधि संपतलाल दूगड़ एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पदमचंद छाजेड़ को बैज, मोमेंटो, कप एवं केप भेंट कर सम्मानित किया। करुणा इण्टरनेशनल संस्था की तरफ से सभी अतिथियों को शॉल, करुणा प्रार्थना मोमेंटो एवं करुणा साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रस्तुतियां देने वाली सभी 15 शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों को करुणा प्रार्थना मोमेंटो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निर्धारित समय से पहले पहुंचने वाली 13 संस्थाओं के प्रतिनिधियों को डायरी भेंट कर पुरस्कृत किया गया। सत्र 2024 में उत्कृष्ट करुणा कार्य करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित नगर की 7 शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधानों को इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया। गत माह दिसंबर 2024 में तखतगढ़ में आयोजित हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता करने वाले स्कूल्स के प्रतिनिधियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। रंगा ने बताया कि समारोह के दौरान प्रस्तुतियां देने वाले सभी सहभागियों को शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा।


तिलक, तिरंगी पताका व बैज द्वारा किया अभिनंदन

संस्था के संरक्षक सूरजाराम पुरोहित, डायरेक्टर जतनलाल दूगड़ एवं शांतिलाल बोथरा, अध्यक्ष मेघराज बोथरा, उपाध्यक्ष संपतलाल दूगड़, दीपक यादव, मनोज व्यास एवं गिरिराज खैरीवाल, कोषाध्यक्ष भैंरूदान सेठिया, सचिव राजेश रंगा, उप मंत्री प्रभुदयाल गहलोत, सौरभ बजाज एवं डॉ. मुदिता पोपली, शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध, महाविद्यालय प्रभारी प्रमोद सक्सेना, नोखा के प्रभारी ईश्वर चंद दूगड़, बीकानेर पश्चिम के प्रभारी हरिनारायण आचार्य, बीकानेर पूर्व के प्रभारी महावीर जैन, गंगाशहर भीनासर के प्रभारी महेश गुप्ता, उदयरामसर – पलाना के प्रभारी रामानंद शर्मा, लूनकरणसर के बजरंग मूंड, एक्जीक्यूटिव मेंबर मनोज कुमार राजपुरोहित, लोकेश कुमार मोदी, मोहम्मद असलम, इंद्रा बालेचा इत्यादि ने सभी अतिथियों का स्वागत तिलक, बैज एवं तिरंगे दुपट्टे से किया।


कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा फहराकर करुणा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जतनलाल दूगड़ एवं पदम चंद छाजेड़ ने की।
मंच संयोजन सचिव राजेश रंगा, कार्यक्रम समन्वयक गिरिराज खैरीवाल एवं उपमंत्री डॉ. मुदिता पोपली ने किया। संस्था के डायरेक्टर जतनलाल दूगड़ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अतिथियों के परिचय दिए। सचिव राजेश रंगा ने आभार प्रकट किया। शिक्षा अधिकारी घनश्याम साध रमेश कुमार मोदी, विनीत बोथरा, राणसिंह राजपुरोहित, राहुल शर्मा, भैरूसिंह बीठू, हनुमान छींपा, भवानी बाणिया, पुरूषोत्तम चौहान, आशीष रंगा, राहुल आचार्य, राजश्री जैन, राकेश जोशी, अविनाश व्यास, विशाल जैन, हेमलता व्यास, कुमकुम गहलोत, सरिता उपाध्याय, मीनाक्षी जैन, शिवानी गोयल, गुनगुन सोनगरा, कोमल भार्गव, दिव्या शर्मा इत्यादि तथा श्री गोपेश्वर विद्यापीठ की गाईड दिव्या स्वामी, रिद्धू बीठू, खुशबू सोनगरा, अक्शा रंगरेज, रानी पुरोहित, गुनगुन पुरोहित इत्यादि तथा स्काउट लोकेश बाणिया, महेश बाणिया, गौरव पुरोहित आदि ने सभी व्यवस्थाओं को बखूबी निर्वाहित किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!