NATIONAL NEWS

रघुवीर सिंह बीकानेर बार के अध्यक्ष निर्वाचित:श्रीडूंगरगढ़ में सत्यनारायण, छत्तरगढ़ में रवि बिश्नोई अध्यक्ष निर्वाचित, बीकानेर की मतगणना शुरू

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रघुवीर सिंह बीकानेर बार के अध्यक्ष निर्वाचित:श्रीडूंगरगढ़ में सत्यनारायण, छत्तरगढ़ में रवि बिश्नोई अध्यक्ष निर्वाचित, बीकानेर की मतगणना शुरू

बीकानेर

जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते हुए बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह। - Dainik Bhaskar

जीत के बाद प्रमाण पत्र लेते हुए बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह।

बीकानेर के सीनियर एडवोकेट रघुवीर सिंह बीकानेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए हैं। सोलह सौ तीन वकीलों ने अध्यक्ष पद के लिए मतदान किया है। करीब एक घंटे मतगणना का परिणाम सामने आ गया। रघुवीर सिंह को 1603 मत में 691 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे मनोज भादाणी को 641 वोट मिले। पचास वोट से रघुवीर सिंह को विजयी घोषित किया गया।

मतदान के लिए युवा वकीलों में अच्छा जोश देखने को मिला।

मतदान के लिए युवा वकीलों में अच्छा जोश देखने को मिला।

अध्यक्ष पद के लिए धुड़ाराम तिवाड़ी, मनोज कुमार भादाणी, नवनीत कुमार सारण, रघुवीर सिंह राठौड़ और श्रवण कुमार जनागल मैदान में हैं। विवेक शर्मा, मधुबाला मंगे, कुंतेश खटोल, पवन कुमार सारण, रविंद्र पाल और जितेंद्र सिंह शेखावत ने भी आवेदन किया था लेकिन इन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

चुनाव के लिए मतदाता सूची में इस बार 1 हजार 879 मतदाता हैं, जो नए अध्यक्ष के लिए वोटिंग करेंगे। दोपहर एक बजे तक सात सौ वकील वोट दे चुके थे। मतगणना का समय पूर्ण होने तक 1595 मत दे चुके थे, जबकि कुछ वोटर्स मतदान स्थल के अंदर थे। ऐसे में ये संख्या 1600 के आसपास ही रहने वाली है। इस बार दावेदार ज्यादा होने के कारण मुकाबला भी काफी रोचक रहा है।

चुनाव संचालन समिति का गठन भी किया गया है। इसमें चंद्र प्रकाश कुकरेती, योगेंद्र कुमार पुरोहित, अविनाश व्यास, सोमदत्तर पुरोहित, सतपाल शेखावत, मदनगोपाल व्यास, राधेश्याम सेवग, उमाशंकर बिस्सा, विनोद कुमार पुरोहित, विजयपाल सिंह, रोहित खन्ना, राकेश कुमार रंगा, कुलदीप सिंह राठौड़, वीरेंद्र आचार्य को शामिल किया गया है।

आज ही घोषित होगा रिजल्ट

बार एसोसिएशन के प्रवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि साढ़े पांच बजे तक वोटिंग हुई। इसके एक घंटे बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके बाद परिणाम घोषित होगा। मतगणना के लिए अलग से कमरा तैयार किया गया है। चुनाव को देखते हुए पुलिस भी तैनात की गई है। हालांकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो रहे हैं।

जीत के बाद रवि बिश्नोई अपने साथी एडवोकेट्स के साथ।

जीत के बाद रवि बिश्नोई अपने साथी एडवोकेट्स के साथ।

छत्तरगढ़ में रवि बिश्नोई अध्यक्ष

प्रदेश भर में शुक्रवार को हुए बार एसोसिएशन के चुनावों के तहत छतरगढ़ बार एसोसिएशन के चुनाव भी सम्पन्न हुए। इस चुनाव में रविकांत विश्नोई निर्वाचित घोषित किये गये है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी संदीप चुघ को चार मतों से शिकस्त दी। चुनाव अधिकारी घनश्याम शर्मा व सहप्रभारी जफर इकबाल के अनुसार कुल 28 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से रविकांत विश्नोई को 16 वोट तथा संदीप चुघ को 12 वोट मिले। वहीं सचिव पद पर हकनवाज,उपाध्यक्ष पद पर रामनिवास धतरवाल,कोषाध्यक्ष पद पर मनीष अरोड़ा चुने गये। वहीं पवन वर्मा पुस्तकालयध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। विश्नोई की जीत पर साथी अधिवक्ताओं ने बधाई दी। जीत के बाद एडवोकेट रवि ने कहा कि वे समूची बार के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद के विजेता प्रमाण पत्र लेते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद के विजेता प्रमाण पत्र लेते हुए।

श्रीडूंगरगढ़ में सत्यनारायण प्रजापत चार वोट से जीते

श्रीडूंगरगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव पद पर चुनाव भी शुक्रवार को संपन्न हो गए। मतगणना में सत्यनारायण प्रजापत ने चार वोट से जीत दर्ज की है। बार संघ के सदस्य 117 वकील सदस्य हैं। प्रत्याशियों ने एक एक वोट तक संपर्क साधने के प्रयास किया। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत, भागीरथ सिंह, नारायण प्रसाद जोशी, राम लाल नायक व पुखराज तेजी चुनाव लड़ रहें थे। वहीं सचिव पद के लिए एडवोकेट ओमप्रकाश मोहरा व धर्मेंद्रसिंह शेखावत की टक्कर रही। चुनाव सत्यनारायण प्रजापत ने चालीस वोट अर्जित किए, जबकि दूसरे स्थान पर रामलाल नायक रहे, जिन्हें 36 वोट मिले। सचिव पद पर ओमप्रकाश मेहरा विजयी रहे। मेहरा को 57 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे धर्मेंद्र को महज 17 वोट मिले।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!