बीकानेर। बीकानेर में रमेश इंग्लिश स्कूल वह आकाश इंस्टीट्यूट के बीच आज MOU पर हस्ताक्षर हुए |
आकाश इंस्टीट्यूट इसी सत्र से रमेश इंग्लिश स्कूल के साथ बीकानेर में कक्षा 9 व10 से ही IIT JEE, NEET, OLYMPIADS की तैयारी सुचारू रूप से करेंगे |
इस अवसर पर आकाश इंस्टीट्यूट के मैनेजर श्रीमान दिग्विजय सिंह जोधा एकेडमिक हेड मेडिकल मुरली मनोहर किराडू एकेडमिक हेड फाउंडेशन नवीन बंसल एकेडमिक हेड इंजीनियर वेद प्रकाश शर्मा मौजूद रहे|
संस्था रमेश इंग्लिश स्कूल समिति के अध्यक्ष आनंद जी हर्ष ने व पियूष हर्ष ने MOU पर हस्ताक्षर कर आकाश इंस्टिट्यूट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा की नगरी बीकानेर में यह एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा| विद्यार्थियों को अब इस तरह की सुविधा के लिए दूर दराज शहर के बाहर कहीं जाना नहीं पड़ेगा ,कम खर्चे में ही उनके सपने साकार होंगे| पीयूष हर्ष नेआकाश इंस्टीट्यूट के मैनेजर श्रीमान दिग्विजय सिंह जोधा का धन्यवाद किया, एवं बीकानेर की जनता के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया |
इसी अवसर पर आकाश के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित ने रमेश इंग्लिश स्कूल संस्था के अध्यक्ष आनंद जी हर्ष एवं पियूष हर्ष को आकाश इंस्टीट्यूट के MOU सिग्नेचर करने और शिक्षा का विस्तार करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी |
Add Comment