राजस्थान ( बीकानेर ) : एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा व हरिराम गोदारा के नेतृत्व में छात्र छात्राओ की मूल भूत समस्याओं के समाधान को लेकर आज प्रदर्शन किया गया ।
जिसमे नियमित कक्षाओ के संचालन,पुस्तकालय में बैठने की व्यवस्था ,अन्तर महाविद्यालय में आने वाले सभी खेलों के लिए ज़मीन आवंटित कर खेल ग्राउंड तैयार जैसी 12 सूत्री माँगो को लेकर प्राचार्य महोदय जी का घेराव किया
कृष्ण कुमार गोदारा ने कहा की महाविद्यालय प्रशासन की नियुक्तियाँ सरकार छात्रों के भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए करती है लेकिन प्रसाशन अभी ज़िमेदारियो से हट रही है महाविद्यालय में व्याप्त पड़ी समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाए वरना छात्र उग्र आदोलन की ओर अग्रसर होंगे जिसकी ज़िमदारी कॉलेज प्रशाशन की होगी
इस दोरान राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर छात्र संघ अध्यक्ष हरी राम गोदारा,रोहित बाना , जितेन्द्र भादू, कन्हैया जाखड़,मुकेश तरड़ , लक्ष्मण राम गोदारा, गजेंद्र आचार्य, दीपक खुडिया, मोहित चारण, विशाल, धर्मेंद्र लेघा, महेंद्र डूडी, मोहित तरड,बाबू लाल गर्ग, मनोज दुसाद, राधाकिशन श्याच , प्रद्युमन जाखड़,गोरी शंकर बजरंग खुड़िया, रणवीर चाहर, करण गहलोत उपस्थित रहे।
Add Comment