बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में ईएलसी प्रोग्राम के तहत स्विप कमेटी द्वारा मतदाता जागरूकता के क्रम में काव्य प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय में स्वीप प्रभारी प्रोफेसर शशि वर्मा द्वारा लोकतंत्र में मतदान की महत्ता बताते हुए मतदान की शपथ दिलाकर की गई।
इसमें लगभग 30 छात्राओं ने स्वरचित कविता पाठ करते हुए मतदान, लोकतंत्र व लोकतंत्र में मतदान की भूमिका पर काव्य पाठ किया।
केतकी व्यास ने “मन से तू मतदान कर”
कविता राजावत ने “वोट हमारी संपदा है” , पूनम परिहार ने “मतदान का अधिकार देखो ना जात देखा ना बात देखो”
इस काव्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कविता राजावत बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान
केतकी व्यास बीए द्वितीय वर्ष,
पूनम परिहार एम ए प्री. अर्थशास्त्र ने तृतीय स्थान व सांत्वना पुरस्कार सिद्धि सुराणा व धापु जयपाल ने प्राप्त किया।
डॉ विजयलक्ष्मी शर्मा व डॉ सुनीता बिश्नोई इस काव्य प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहे।
मतदाता जागरूकता पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ अमृता सिंह व
डॉ ऋचा सेठिया रहे।
इसमें विजेता प्रथम स्थान सानिया शर्मा बीए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान
रुखसार बनो बीएससी द्वितीय वर्ष व तृतीय स्थान
चंचल परिहार बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अमृता सिंह ने किया।
Add Comment