
बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में ” खेल सप्ताह ” के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 16 जनवरी 2024 को होगा जिसमें मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी होगी।
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा जयपुर के आदेश अनुसार
8 से 13 जनवरी तक राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में खेल सप्ताह का आयोजन किया गये ।
इस “खेल सप्ताह” तहत विद्यार्थियों तथा संकाय सदस्यों के लिये पृथक्-पृथक् अनेक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय में आयोजित “खेल दिवस” समापन समारोह में पुरुस्कृत किया जाएगा ।जिसकी मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी रहेंगी। प्राचार्य प्रोफेसर नंदिता सिंघवी ने बताया कि इस खेल पुरस्कार समारोह हेतु महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न समितियां बनाकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहा है, इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों में उत्साह का नवीन संचार होता है। खेल प्रभारी प्रोफेसर शशि बीदावत ने बताया की महाविद्यालय में छात्रा वर्ग तथा संकाय सदस्यों के लिए पृथक् पृथक् विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने बड़े ही उत्साह और अनुशासन के साथ सहभागिता की इस हेतु सभी बधाई के पात्र हैं।
Add Comment