बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में आजादी का “अमृत महोत्सव ” के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत 13 व 14 अगस्त को विभिन्न गतिविधियां का आयोजन किया गया । जिसके संयोजक प्रो .मंजू मीणा थे प्रोफेसर मीणा ने बताया कि 13 अगस्त को आयोजित की गई गतिविधियों में देशभक्तिपरक नुक्कड़ नाटक, कविता पाठ ,प्रश्नोत्तरी शामिल थे । प्रश्नोत्तरी लोग प्रशासन विभाग के तहत आयोजित की गई जिसमें विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर अच्छन राठौड़ ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
14 अगस्त को डूंगर महाविद्यालय के इतिहास विभाग के सहायक आचार्य डॉ श्री राम नायक मुख्य वक्ता थे जिन्होंने “तिरंगे का इतिहास व महत्व” पर व्याख्यान दिया उन्होंने रोचक ढंग से तिरंगे की अनवरत यात्रा को सभी के सामने रखा और इसके बाद में देशभक्ति एकल व समूह गायन का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो नंदिता सिंघवी ने अपनी देशभक्ति स्वरचित कविता का गायन किया। गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 15 अगस्त को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे । कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रोफ़ेसर अभिलाषा आल्हा, प्रोफ़ेसर इंदिरा गोस्वामी , प्रोफ़ेसर शशि वर्मा ,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी, एन सी सी प्रभारी, रेंजरिंग प्रभारी, समस्त वरिष्ठ संकाय सदस्य व एन एस एस, रेंजरिंग,एनसीसी व महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
Add Comment