Jaipur: अलवर के राजगढ़ में मंदिरों को तोड़े जाने को लेकर सियासत पूरे उफान पर है. मंदिर तोड़ने के विवाद पर बीजेपी राजस्थान सरकार को लगातार घेर रही है.
इसको लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार के खिलाफ 18 बिंदुओं का आरोप पत्र जारी किया है. सतीश पूनिया ने बड़ा ऐलान किया है कि 5 मई को अलवर में कलेक्ट्रेट पर बड़ा आंदोलन होगा. बता दें कि इस आंदोलन में साधु-संत भी शामिल होंगे.
बीजेपी ने आज जयपुर में पीसी कर राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार पर आरोप लगाते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में आजादी के बाद कई सरकारें बनीं और गई लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था में जिम्मेदारी के नाते मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इस तरह की नकारा, भ्रष्ट, अकर्मण्य सरकार नहीं देखी. मुख्यमंत्री को किसी अबला की इज्जत की बजाय अपनी कुर्सी बचाने की चिंता ज्यादा है. राजस्थान के किसान आज भी परेशान है. युवाओं में बेरोजगारों की फौज बढ़ रही है.
आगे पूनिया ने कहा कि भ्रष्टाचार का मैन्यू कार्ड भी आपने देखा होगा. किलोमीटर के हिसाब से अफसर ट्रैप होते गए. राजस्थान में अपराध भी कम होते थे. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोग रिहाइश के लिए आते थे. पीसफुल स्टेट के नाते राजस्थान में पर्यटन भी ज्यादा था. प्रदेश में कानून-व्यवस्था नकारा हो गई है.
राजस्थान सरकार जनता की अदालत में दोषी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश PC इस पर भी सरकार और डीजीपी का यह बयान आना कि कई मुकदमों में झूठे हैं. यह सरकार पर भी सवाल उठाता है. यह सरकार जनता की अदालत में दोषी है. हमने जनता की अदालत में एक आरोप पत्र भी जारी किया है. हमारी सरकार पार्टी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने पाया कि इन घटनाओं में राजस्थान का मुख्यमंत्री दोषी है.
राजेंद्र राठौड़ ने भी बोला हमला
उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने भी हमलावर होते हुए पीसी में कहा कि 40 महीने पुरानी सरकार पर हमारे अट्ठारह आरोप हैं. इन 18 बिंदुओं के साथ यह आरोप पत्र तैयार किया गया है. यह आरोप पत्र खासतौर से अलवर जिले पर केंद्रित है. 5 मई को होने वाले आंदोलन में गृह मंत्री पद से अशोक गहलोत इस्तीफे की मांग होगी.
गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग की शुरुआत अलवर जिले से होगी. बीजेपी के आरोप पत्र में थानागाजी दुष्कर्म मामले का जिक्र भी हुआ है. इसके साथ हरीश जाटव मॉब लिंचिंग मामले का भी जिक्र किया. लव जेहाद की घटनाओं का भी जिक्र किया.
प्रतिपक्ष के उप नेता राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान
मूक-बधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर भी राजेंद्र राठौड़ बोले कि आज भी सरकार इस पर अपनी बातें स्पष्ट नहीं कर पाई कि वह हादसा था या दुष्कर्म? राजस्थान में आज जिस तरह तापमान बढ़ता जा रहा है और लोगों के घरों की बिजली गुल हो रही है. मैं खुद विधानसभा में इस मुद्दे को उठा चुका हूं. प्रदेश में 8 पावर प्लांट हैं, जिनसे 8000 मेगावाट से ज्यादा बिजली उत्पादन हो सकता है. इन्हें जानबूझकर बंद करके महंगी बिजली खरीदने का काम सरकार कर रही है, जिससे चांदी कूटी जा सके.
Add Comment