NATIONAL NEWS

राजस्थानी कथाकार सत्यदीप कथा पुस्तक “प्रेम की पोटली” के लिए चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार से सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर)।राजस्थानी कथाकार सत्यदीप को कथा पुस्तक “प्रेम की पोटली” के लिए चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार में इकतीस हजार रुपये की राशि ,शाॅल, श्रीफल सहित चुन्नीलाल सोमानी राजस्थानी कथा पुरस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि ने कहा कि पूरे विश्व में उच्च कोटि की भाषा हिन्दुस्तान में संवैधानिक मान्यता न होना हमारे सर्वोच्च संस्थानों में बैठे राजनेताओं की भाषा समझ को इंगित करता है। राजस्थानी कौनसी? यह राजस्थानी भाषा के लिए किया जानेवाला व्यर्थ प्रश्न है। वह राजस्थानी जिसे साहित्य अकादमी, दिल्ली ने मान्यता दे रखी है, वह राजस्थानी जिसे अनेक विश्वविद्यालयों में पढाया जाता है। उन्होंने पुरस्कार के संबंध में कहा कि साहित्यकार सत्यदीप के कथा संग्रह में संकलित कहानियां हमारे सांस्कृतिक परिदृश्य को प्रकट करती है।
साहित्य अकादमी, दिल्ली से हाल ही में पुरस्कृत राजस्थानी संस्कृति मर्मज्ञ भंवरसिंह सामौर ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को आगे बढाने मे लोक साहित्य की अहम भूमिका हो सकती है। नई पीढी को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से लोकगीत, लोक कहावतों, लोक कथाओं, लोक प्रवादों से परिचित कराना चाहिए। हमारे गीतों में 84 नेगचार व्याख्यायित होते हैं। उन्होंने सत्यदीप को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी।
इससे पूर्व प्रारंभ में डाॅ चेतन स्वामी ने बताया कि सोमानी फांऊडेशन के माध्यम से प्रति वर्ष कथा साहित्य को प्रोत्साहित करने के लिए यह पुरस्कार दिया जाता है तथा इस वर्ष से प्रतिवर्ष राजस्थानी का एक कथा संग्रह प्रकाशित कर उसे पाठकों को निशुल्क वितरित किया जाएगा।
पुरस्कार प्रायोजक उद्योगपति लक्ष्मी नारायण सोमानी ने स्वागत भाषण करते हुए कहा कि राजस्थानी हमारी मातृभाषा है, उसके संवर्धन का प्रयास हर राजस्थानी का कर्तव्य है।
कार्यक्रम के दौरान काव्य प्रस्तुति में शंकरसिंह राजपुरोहित ने अपनी रम्य रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कवयित्री मनीषा सोनी आर्य ने अपनी मीठी वाणी में-‘गर्व भरयो तप तेज भरयो रूड़ो राजस्थान गीत सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कवि प्रहलाद सिंह झोरड़ा ने राजस्थानी भाषा की महिमा का गान करके उपस्थित जन को भावुक कर दिया। विशिष्ट अतिथि डाॅ गजादान चारण ने अपने उद्गार कविता के रूप में प्रस्तुत किए। उनकी कविता-‘आजादी री इज्जत म्हे राजस्थानी राखी है’ सुनाकर सब को जोश से भर दिया। पुरस्कृत कथा संग्रह ‘प्रेम री पोटळी’ पर अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि यह कथा संग्रह हमारी ओरल ट्रेडिशन को जीवित रखता है। ये साधारण जीवन के असाधारण किस्से हैं। पुरस्कृत साहित्यकार सत्यदीप ने पुरस्कार का श्रेय अपनी धर्म पत्नी को दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में त्वेशा सोमानी ने “आ तो सुरगां ने सरमावै ईं पर देव रमण नै आवै छै” गीत सुनाया। समारोह में सोमानी परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे, वहीं नगर के 140 से अधिक गणमान्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मधुर संचालन कवि रवि पुरोहित ने किया। इस अवसर पर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक पंचायत समिति शाखा के प्रबंधक राजकुमार शर्मा एवं सहायक प्रबंधक देवेश मदान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उद्योगपति लक्ष्मी नारायण सोमानी का अभिनंदन किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!