NATIONAL NEWS

राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के वर्ष 2019, 2020, 2021 के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर, 5 अक्टूबर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने गुरुवार को अकादमी सभागार में आयोजित अकादमी कार्यसमिति व सामान्य सभा की बैठकों में वर्ष 2019, 2020, 2021 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कार घोषित किए।
अकादमी अध्यक्ष छंगाणी ने बताया कि वर्ष 2019-20 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (गद्य) श्रीडूंगरगढ़ के चेतन स्वामी को उनकी पुस्तक ‘निरख-परख’ पर प्रदान किया जाएगा। शिवचन्द भरतिया गद्य पुरस्कार जयपुर के पूरन सरमा को उनकी पुस्तक ‘किस्सो रामराज रौ’ पर, गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार जोधपुर के रजा मोहम्मद खान को उनकी पुस्तक ‘अंतस रो उजास’ पर, मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार बीकानेर के डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा को उनकी पुस्तक ‘क्रांति रा जोरावर’ पर तथा रावत सारस्वत साहित्यिक पत्रकारिता पुरस्कार राजस्थानी पत्रिका ‘कथेसर’ (सं. रामस्वरूप किसान एवं डॉ. सत्यनारायण सोनी, हनुमानगढ़)’ को प्रदान किया जाएगा।
अकादमी सचिव सचिव शरद केवलिया ने बताया कि प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार बीकानेर के पुनीत कुमार रंगा को उनकी पुस्तक ‘मुगत आभौ’ पर, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार को सीकर की ऋतुप्रिया को उनकी पुस्तक ‘ठा नीं कद हुज्यावै प्रेम’ पर, बावजी चतरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार कोटा के विजय जोशी को उनकी पुस्तक ‘पुरवा री उडीक’ पर, सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार उदयपुर के डॉ. गोपाल राजगोपाल को उनकी पुस्तक ‘मोजर मूंछ्यां’ पर, जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार जयपुर की निकिता पुरोहित को उनकी पुस्तक ‘मिनखपणौ’ पर प्रदान किया जाएगा।
अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने बताया कि वर्ष 2020-21 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (पद्य) जयपुर के राजेश कुमार व्यास को उनकी पुस्तक ‘दीठ रे पार’ पर प्रदान किया जाएगा। शिवचन्द भरतिया गद्य पुरस्कार बीकानेर के शंकरसिंह राजपुरोहित को उनकी पुस्तक ‘म्रित्यु रासौ’ पर, गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार बीकानेर के नगेन्द्र नारायण किराडू को उनकी पुस्तक ‘हूं क तूं’ पर, मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार हनुमानगढ़ के पूर्ण शर्मा ‘पूरण’ को उनकी पुस्तक ‘होम’ पर प्रदान किया जाएगा।
सचिव शरद केवलिया ने बताया कि प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार हनुमानगढ़ के गौरीशंकर निमिवाल को उनकी पुस्तक ‘थारी मुळक म्हारी कविता’ पर, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार उदयपुर की रीना मेनारिया को उनकी पुस्तक ‘हाथ मांय पैट’ पर, बावजी चतरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार कोटा के चन्दालाल चकवाला को उनकी पुस्तक ‘सादो लिफाफो’ पर, सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार बीकानेर के बाबूलाल छंगाणी को उनकी पुस्तक ‘कैवे जके ने कैवण दो’ पर, जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार श्रीगंगानगर के राजेश अरोड़ा को उनकी पुस्तक ‘मन री खुशी’ पर प्रदान किया जाएगा।
अध्यक्ष शिवराज छंगाणी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के तहत अकादमी के विभिन्न पुरस्कारों के अन्तर्गत सूर्यमल्ल मीसण शिखर पुरस्कार (गद्य) चूरू के उम्मेद गोठवाल को उनकी पुस्तक ‘च मानी चमार’ पर प्रदान किया जाएगा। शिवचन्द्र भरतिया गद्य पुरस्कार डूंगरपुर के भोगीलाल पाटीदार को उनकी पुस्तक ‘हिजरतु वन’ पर, गणेशीलाल व्यास ‘उस्ताद‘ पद्य पुरस्कार हनुमानगढ़ के विनोद स्वामी को उनकी पुस्तक ‘चालूं अे बाई छियां ढळगी’ पर, मुरलीधर व्यास ‘राजस्थानी‘ कथा साहित्य पुरस्कार बीकानेर की ऋतु शर्मा को उनकी पुस्तक ‘सरप्राइज’ पर प्रदान किया जाएगा।
सचिव शरद केवलिया ने बताया कि प्रेमजी प्रेम राजस्थानी युवा लेखन पुरस्कार उदयपुर की शकुन्तला पालीवाल को उनकी पुस्तक ‘केसर रा छांटा’ पर, राजस्थानी महिला लेखन पुरस्कार जोधपुर की संतोष चौधरी को उनकी पुस्तक ‘काया री कळझळ’ पर, बावजी चतरसिंह जी अनुवाद पुरस्कार जोधपुर के भगवती लाल शर्मा को उनकी पुस्तक ‘अमोलक मोती’ पर, सांवर दइया पैली पोथी पुरस्कार नागौर के भवानी सिंह राठौड़ को उनकी पुस्तक ‘बिणजारा री बेलड़ी’ पर, जवाहरलाल नेहरू राजस्थानी बाल साहित्य पुरस्कार हनुमानगढ़ के नरेश मेहन को उनकी पुस्तक ‘रूंख नै गळै लगावां’ पर प्रदान किया जाएगा।

इस अवसर पर अकादमी उपाध्यक्ष डॉ. भरत ओळा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जोशी सहित अकादमी सदस्य उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!