GENERAL NEWS

राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट में रविवार को

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट बीकानेर के तत्वावधान में युवा कवियों के लिए समकालीन राजस्थानी युवा कविता के स्वर कार्यक्रम की चौथी कड़ी रविवार को राजकीय संग्रहालय परिसर स्थित सादूल राजस्थानी रिसर्च इंस्टीट्यूट के सभागार में सुबह सवा दस बजे आयोजित होगी। कार्यक्रम प्रभारी साहित्यकार राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी करेंगे तथा समारोह के मुख्य अतिथि कवि-सम्पादक हरीश बी शर्मा होंगे। स्वर्णकार ने बताया कि युवा कवियों की रचनाओं पर त्वरित टिप्पणी जागती जोत के सम्पादक डाॅ.नमामी शंकर आचार्य करेंगे । उन्होंने बताया कि चौथी कड़ी में राजस्थानी युवाओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में युवा कवि पुनीत रंगा , युवा कवियत्री सुधा सारस्वत एवं युवा कवि रोशन बाफना राजस्थानी काव्य पाठ करेंगे।
इस पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के सहयोगी अब्दुल शकूर सिसोदिया अध्यक्ष बागेश्वरी साहित्य एवं कला संस्थान होंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!